- इंंस्टीट्यूट ऑफ हॉर्टिकल्चर टेक्नोलॉजी ने दिया कृषकों को प्रशिक्षण
नई दिल्ली। इंंस्टीट्यूट ऑफ हॉर्टिकल्चर टेक्नोलॉजी की ओर से ग्रेटर नोएडा में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले के किसानों को आधुनिक तकनीक के गुर सिखाए गए। राज्य के बागवानी विभाग ने किसानों के दल को 11 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए इंस्टीट्यूट भेजा है।
शिविर में सीमावर्ती तवांग जिले के किसानों को बगैर मिट्टी सब्जियों का उत्पादन की आधुनिक तकनीक हाइड्रोपोनिक्स, मृदा स्वस्थ प्रबंधन, सब्जियों की हाईटैक नर्सरी व जैविक खेती के साथ साथ सब्जियों व फलों में लगने वाले रोग व कीटों के बारे में प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तवांग में नवीन तकनीक के माध्यम से फलों व सब्जियों का उत्पादन बढ़ाना था, ताकि किसानों की आय को दुगुना किया जा सके। संस्थान के प्रशिक्षकों ने आधुनिक उद्यानिकी व बागवानी में काम आने वाली तकनीकियों व आयामों से किसानों को परिचित करवाया। किसानों ने फसलों में होने वाले रोगों के बारे में समस्याएं रखी, इनका भी समाधान किया गया। यहां सीखे गए गुर किसान अपने खेतों में अपनाएंगे।
उल्लेखनीय है कि संस्थान किसानों की लागत को कम कर उत्पादन बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है। इसके साथ ही किसानों को मानव स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए खेती में रसायनिक व पेस्टिसाइड के कम से कम उपयोग के तरीके भी सिखाए जा रहे हैं। संस्थान साल 2009 से किसानों को प्रशिक्षण देने में सक्रिय है।