29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi: उपराज्यपाल ने सराय काले खां में वेस्ट टू वंडर पार्क फेज-2 का किया शिलान्यास, जानिए स्क्रैप मटेरियल से कैसे होगा पार्क का निर्माण?

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बुधवार को सराय काले खां में वेस्ट टू वंडर पार्क फेज-2 का शिलान्यास किया। एमसीडी प्रशासन के अनुसार वेस्ट टू वंडर पार्क का दूसरा चरण डायनासोर थीम पर आधारित होगा और इसे 3.50 एकड़ जमीन पर विकसित किया जाएगा। शिलान्यास के अवसर पर एमसीडी कमिश्नर ज्ञानेश भारती, पार्षद सरिता चौधरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

2 min read
Google source verification
Delhi: उपराज्यपाल ने सराय काले खां में वेस्ट टू वंडर पार्क फेज-2 का किया शिलान्यास, जानिए स्क्रैप मटेरियल से कैसे होगा पार्क का निर्माण?

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सराय काले खां में वेस्ट टू वंडर पार्क फेज-2 का शिलान्यास किया।

सराय काले खां में वेस्ट टू वंडर पार्क फेज-2 के शिलान्यास के अवसर पर उपराज्यपाल ने कहा कि ये शानदार पार्क 'वेस्ट-टू-वेल्थ' की अद्भुत अवधारणा पर आधारित है। जहां दुनिया के सात अजूबों की प्रतिकृतियां कचरे और कबाड़ से बनाई गई थीं। यह दुनिया का पहला पार्क है, जहां पर एक ही स्थान पर विभिन्न देशों में पिछली शताब्दियों में निर्मित सभी सात अजूबों की हूबहू रेपलिका यानि प्रतिकृतियों को बनाया गया है। इसके दूसरे चरण में एमसीडी द्वारा डायनासोर थीम पर आधारित पार्क का निर्माण करके इस अवधारणा को आगे बढ़ाए जाएगा, जो बच्चों के लिए एक बड़ा आकर्षण का केंद्र होगा। इस डायनासोर थीम पार्क में डायनासोर की 15 चल और खड़ी संरचनाएं होंगी, जिनका निर्माण लगभग 250 टन स्क्रैप सामग्री से किया जाएगा। जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले इस तरह की परियोजना से राष्ट्रीय राजधानी की सुंदरता और हरियाली बढ़ेगी।

13.72 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा डायनासोर थीम पार्क

एमसीडी प्रशासन के अनुसार दूसरे चरण के तहत कोलोफिसिस, ब्रोंटोसॉरस, वेलोसिरैप्टर, सिनटॉसॉरस, डाइनोसुचस, डाइनोनीचस, राजसौरस, प्रेनोसेफहेल, एंकिलोसॉरस, ट्राईसेराटॉप्स, अमरगासॉरस, स्पिनोसॉर, टायरानोसॉरस, डिप्लोडोकस और स्टेगोसॉरस जैसे डायनासोर की 15 चल और खड़ी संरचनाएं स्थापित की जाएंगी। इसके अलावा, पार्क में सौंदर्य ध्वनि और सजावटी प्रकाश व्यवस्था से रोशन किया जाएगा। पार्क को सुंदर व आकर्षक बनाने के लिए पेड़, झाड़ियाँ, घास और सजावटी पौधे आदि लगाए जाएंगे। पार्क में विजिटर्स के बैठने के लिए सुविधा, सभी संरचनाओं के मध्य वॉकवे , गार्डन हट और फूड कोर्ट जैसी सुविधा होगी। इस डायनासोर थीम पार्क का निर्माण 13.72 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इसके साथ ही उपराज्यपाल ने चार ट्री प्रूनिंग हाइड्रॉलिक लिफ्ट मशीनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये मशीनें बड़े पेड़ों की कटाई व छंटाई में काफी सहायक होंगी। इन मशीनों पर लगे हाइड्रॉलिक बकेट की मदद से कर्मचारी सुरक्षित व आसान माध्यम से पेड़ों की छंटाई कर सकेंगे।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग