
नई दिल्ली। बिहार के लव गुरु 64 साल के मटुकनाथ चौधारी एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि अब वो अपनी जिंदगी में अकेले रह गए हैं, क्योंकि उनकी गर्लफ्रेंड ने भी उनका साथ छोड़ दिया है। मटुकनाथ ने कहा कि पिछले एक साल से वो अकेला रह रहे हैं। उन्होंन कहा कि कोई नहीं जानता कि जिंदगी में परिस्थितियां कब बदल जाएं। हमारे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।
गर्लफ्रेंड के लिए बीवी को छोड़ दिया था
बिहार के लवगुरु मटुकनाथ ने अपनी गर्लफ्रेंड जूल कुमारी के लिए अपनी पत्नी तक को छोड़ दिया था। मटुकनाथ पिछले 10 साल से जूल के साथ लिव इन में रह रहे थे। लेकिन, अब वो भी उनके साथ नहीं रही। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से जूली का सांसारिक मोह-माया से लगाव हटने लगा और वो आध्यात्मिक खोच में निकल गई है। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से जूली से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। उन्होंन कहा कि वह अपना वक्त पद्दुचेरी, ऋषिकेश और ओशो के पुणे आश्रम में बिता रही है। हालांकि, जब कभी पटना आती है तो कुछ दिनों के लिए मेरे पास रूकती है। आखिरकार हमने फैसला किया कि वह फूल टाइम आध्यात्मिक खोज में लग जाएं।
10 साल से दोनों थे साथ
गौरतलब है कि लवगुरु मटुकनाथ पिछले 10 साल से जूली के साथ लिव इन में रह रहे थे। मटुकनाथ और जूली की मुलाकात साल 2004 में हुई थी। उस वक्त वो 51 साल के साथ थे। वहीं, जूली उनसे 30 साल छोटी थी। बटुकनाथ की बीवी ने एक रिपोर्टर की मदद से उस घर में धावा बोल दिया, जिस घर में दोनों रह रहे थे। इसके बाद दोनों का रिलेशन देश में चर्चा का विषय बन गया था।
कॉलेज ने कर दिया था सस्पेंड
दो साल बाद जब पटना के बीएन कॉलेज के हिंदी के प्रोफेसर मटुकनाथ के अपनी छात्रा से अफेयर की खबरें हेडलाइन बनी तो यूनिवर्सिटी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था और बाद में बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद अपनी हक की लड़ाई के लिए बटुकनाथ की पत्नी कोर्ट पहुंच गई।
सप्रीम कोर्ट ने दिया लवगुरु को झटका
पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट से भी लवगुरु बटुकनाथ को सप्रीम कोर्ट से झटका लगा था। कोर्ट ने कहा था कि उन्हें अपनी वेतन और पेंशन का एक तिहाई हिस्सा उनकी पत्नी को देना होगा।
Published on:
23 Apr 2018 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
