22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fire in Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम में लगी भीषण आग, 100 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक, मची अफरातफरी

Fire in Gurugram: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम जिले के बसई चौक क्षेत्र में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। हादसे में करीब 100 झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं। हालांकि घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है।

2 min read
Google source verification
Fire in Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम में लगी भीषण आग, 100 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक, मची अफरातफरी

Fire in Gurugram: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। शनिवार सुबह गुरुग्राम के बसई चौक क्षेत्र में स्थित झुग्गियों में अचानक भीषण आग लग गई। यह घटना सुबह करीब छह बजे की है। उस समय अधिकांश लोग अपने घरों में थे। तेज हवाओं के कारण आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया और तेजी से फैलते हुए आसपास की करीब 100 से अधिक झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया।

स्थानीय लोगों ने जैसे ही आग को फैलते देखा, सभी अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। इसके साथ ही एक-दूसरे की मदद झुग्गियों से सामान निकालने लगे। देखते ही देखते थोड़ी देर में आग की लपटें तेजी से फैली और करीब 100 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गईं। बहरहाल इस घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 15 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। स्‍थानीय प्रशासन मौके पर है।

दूसरी जगहों से भी बुलाई गईं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

हरियाणा के गुरुग्राम में भीषण आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें सक्रिय हो गईं। सबसे पहले सेक्टर 37 स्थित फायर स्टेशन से दमकल वाहन घटनास्थल के लिए रवाना किए गए। आग की गंभीरता को देखते हुए भीम नगर और उद्योग विहार के फायर स्टेशनों से भी दमकल गाड़ियां मंगाई गईं। कुल मिलाकर तीनों फायर स्टेशनों से 15 से ज्यादा फायर टेंडर मौके पर पहुंचे।

तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

दमकल कर्मियों ने लगातार तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब पौने नौ बजे आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया। आग बुझाने के दौरान दमकलकर्मियों ने आसपास के लोगों की भी सहायता ली, जिससे बचाव कार्य में तेजी आई। फायर स्टेशन अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का सही कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। हादसे में किसी जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है। जबकि लोगों के आशियाने जलने से मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित परिवारों के लिए राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं।

बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग