
दिल्ली नगर निगम (MCD) की मेयर डॉ शैली ओबेरॉय मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में 13 से 14 मार्च के दौरान अखिल भारतीय महापौर परिषद की 52वीं आम सभा बैठक में हिस्सा लेंगी।
एमसीडी मेयर कार्यालय के अनुसार बैठक का मुख्य एजेंडा पिछले साल छत्तीसगढ़ में हुई 51वीं आम सभा बैठक में लिए गए फैसलों पर चर्चा करना और देश भर के विभिन्न स्थानीय निकायों की स्थिति पर चर्चा करना है। बैठक के बारे में बात करते हुए मेयर डॉ शैली ओबेरॉय ने कहा कि अखिल भारतीय महापौर परिषद की 52वीं आम सभा बैठक में भाग लेना एक सम्मान की बात है। मैं देशभर के नगर निगमों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने और उनके अनुभवों से सीखने के लिए उत्सुक हूं। मैं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में लागू विश्वस्तरीय शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल पर आधारित अपनी कार्य योजना प्रस्तुत करूंगी। मैं दिल्ली में केजरीवाल मॉडल पर हमारे काम करने के अनुभव को शेयर करने के साथ इसे पूरे भारत में कैसे अपनाया जा सकता है, यह भी साझा करूंगी।
एमसीडी के वार्डों का मेयर कर रही हैं निरीक्षण
एमसीडी की मेयर डॉ शैली ओबेरॉय दिल्ली के विभिन्न एमसीडी वार्डों का निरीक्षण कर रही हैं। वह हाल ही में एमसीडी वार्ड 155 - महरौली (महिला) और वार्ड 159 - छतरपुर (महिला) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एमसीडी के अधिकारियों को उन्होंने समस्याओं के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से जो वादे किए हैं, उनको पूरा करने के लिए हमने काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली की जनता को एमसीडी में कई सालों से जो सुविधाएं नहीं मिल पाई है, उनको हम जल्द से जल्द उपलब्ध करवाएंगे। छतरपुर के एमसीडी प्राइमरी स्कूल की छतों से पानी टपक रहा है। दिल्ली सरकार जिस तरह काम करती हैं, उसी तरह से दिल्ली में भी हम काम करेंगे। महरौली में तीन हेरिटेज बिल्डिंग दशकों तक रखरखाव नहीं होने की वजह से जर्जर हो चुकी हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इन वार्ड में एमसीडी की गलियों की हालत काफी खस्ता है। कई सालों से सड़कें नहीं बन पाई है। इसके अलावा सबसे बड़ा मुद्दा नालियों का है। लंबे समय से नालियों की मरम्मत नहीं हुई है और उनके ऊपर कवर भी नहीं हैं। इसकी वजह से हादसे होने की आशंका बनी रहती है। यहां सुलभ शौचालय पिछले 3 सालों से बंद पड़े हुए हैं। यहां की जनता को कई सालों से जो सुविधाएं नहीं मिल पाई है, उनको हम जल्द से जल्द उपलब्ध करवाएंगे।
Published on:
12 Mar 2023 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
