12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरीबी और भुखमरी से बच्चियों की मौत बेहद शर्मनाक: मनीष सिसोदिया

पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में तीन बच्चियों की भूख से मौत हो दिल्ली के उपमुख्यंत्री मनीष सिसोदिया ने शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा कि गरीबी, भुखमरी या बीमारी से किसी की भी मौत होना हमार सिस्टम का बहुत बड़ा फेलियर होना है।

2 min read
Google source verification
 Manish Sisodia

गरीबी और भुखमरी से बच्चियों की मौत बेहद शर्मनाक: मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली। दिल्ली में भूख से हुई तीन बच्चियों की मौत ने सभी को हिला कर रख दिया है। मीडिया में ख़बर आने के बाद यह मामला और तुल पकड़ता जा रहा है। भूख से मौत ने दिल्ली सरकार पर सवाल खड़े कर दिए है। सभी सवाल उठा रहे हैं कि घर-घर राशन पहुंचाने का सपा दिखा रही दिल्ली सरकार आखिर कर क्या रही थी। वहीं, इस मामले पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली के उममुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मृतक बच्चियों की मां से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें-हाई कोर्ट का आदेश: दिल्ली के चार बड़े अस्पताल जमा कराएं 10 करोड़ रुपए

गरीबी और भुखमरी से किसी की मौत होना शर्मनाक

इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि गरीबी और भुखमरी से किसी की मौत होना शर्मनाक है। इन बच्चियों की भूख से मौत हुए है तो यह हम सबके लिए बहुत सदमें की बात है। उन्होंने बताया कि बच्चियों की मां की मानसिक हालत ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से परिवार को 25000 नगद दिए जा रहे हैं। वहीं, बच्चियों की मां की हालत बहुत खराब है। उनको भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीएम रिलीफ फंड से दिए जाएंगे पैसे

डिप्टी सीएम ने कहा कि बच्चियों की मां का इलाज दिल्ली सरकार करा रही है और उनके पति की भी खोजबीन में दिल्ली पुलिस लगी हुई है। उन्होंने कहा कि पति के आने पर अकाउंट खुलवाया जाएगा और सीएम रिलीफ फंड से पैसा दिलवाने की कोशिश की जाएगी।

भुखमरी से मौत सिस्टम का बहुत बड़ा फेलियर होना

सिसोदिया ने कहा कि गरीबी, भुखमरी या बीमारी से किसी की भी मौत होना हमार सिस्टम का बहुत बड़ा फेलियर होना है। उन्होंने कहा कि आइसीडीएस स्कीम बनवाई ही इसलिए गयी थी लेकिन वह यहां फेल हो गई है। उन्होंने कहा कि यहां हमारा सिस्टम कहीं ना कहीं फेल हुआ है।

यह भी पढ़ें-महापुरुषों के नाम पर भिड़ी भाजपा-कांग्रेस, राजेश खन्ना महापुरुष लेकिन राजेश पायलट नहीं

क्या है मामला...

बता दें कि पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में तीन बच्चियों की भूख से मौत हो गई। वहीं, मां की हालत भी नाजुक बनी हुई है। बता दें कि 8 साल की शिखा, 4 साल की मानसी और 2 साल की पारुल के पिता मंगलवार से घर से बाहर खाना लाने के लिए निकले थे, जो अभी तक घर लौट कर नहीं आए हैं। डॉक्टरों ने बताया कि तीनों बच्चियों की भूख से तड़प-तड़प कर मौत हो गई। पोस्टमार्टम में इस बात का खुलासा हुआ। डॉक्टर ने अनुसार पोस्टमार्ट में सामने आया कि बच्चियों के पेट में अनाज का एक दाना नहीं था। उनका चेहरा सूखकर बंदर की तरह हो गया था। वहीं उनके शरीर पर फैट या चर्बी का नामोनिशान नहीं था।