
दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने राजधानी में गर्मियों के मौसम के मौसम के मद्देनजर दिल्ली फायर सर्विस विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
दिल्ली फायर सर्विस विभाग के साथ दिल्ली सरकार के गृह मंत्री कैलाश गहलोत की हुई बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि विभाग के कर्मचारियों के लिए आधुनिक तकनीक व उपकरण भी खरीदें जाएंगे। बीते दिनों हुई बैठक में गृह मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। समर सीजन पर हुई समीक्षा बैठक के बाद गृह मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा हममें से कोई भी घर या किसी भी स्थान पर आग की स्थिति का सामना नहीं करना चाहेगा लेकिन हमें ऐसी किसी भी स्थिति के लिए हमेशा तैयार रहने की जरूरत है। फरवरी 2023 में, हमारे दिल्ली फायर सर्विस विभाग ने शहर में 29,400 छोटी और बड़ी ऐसी घटनाओं में बड़ी बखूबी से अपना काम किया और हजारों लोगों की जान बचाई। यह एक बहुत कठिन काम है लेकिन मुझे खुशी है कि वे इसे अच्छी तरह से पूरा करने में सक्षम हैं। मैं सभी बिल्डिंग ओनर्स से, सभी पात्र निर्माणों के लिए फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट प्राप्त करने का आग्रह करना चाहूंगा। सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में, हम दिल्ली के सभी नागरिकों की सुरक्षा और बेहतर जीवन सुनिश्चित करने के लिए अपना अच्छा काम जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
विभाग के लिए आवंटित किया गया है 252.5 करोड़ रुपए का बजट
दिल्ली सरकार के अनुसार समीक्षा बैठक में विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि दक्षिणी दिल्ली में स्थित मालवीय नगर के पास गीतांजलि में एक नए फायर स्टेशन की स्थापना के अलावा, सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीक व उपकरण खरीदे जाएंगे। दिल्ली फायर सर्विस की वर्तमान यातायात परिदृश्य में प्रतिक्रिया समय में सुधार भी किया जाएगा। इसके लिए चालू वित्तीय वर्ष 2022-2023 में 252.5 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। इसके मद्देनजर विभाग के निदेशक ने मंत्री को बताया कि हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म, रैपिड रेस्पॉन्डर, रेस्क्यू, टेंडर रिमोट संचालित, एसएफ मशीन, रोबोट और टर्न टेबल लैडर आदि जैसे नए आधुनिक और उन्नत फायर सेफ्टी उपकरणों की खरीद प्रक्रिया में है।
Published on:
09 Mar 2023 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
