23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी सरकार का ऑपरेशन देवी शक्ति, अफगानिस्तान में फंसे 110 सिख-हिंदू पहुंचे भारत

अफगानिस्तान में तालिबान का शासन स्थापित होने के बाद असुरक्षित महसूस कर रहे सिख और हिंदू परिवारों को भारत लाने में मोदी सरकार जुटी है। अफगानिस्तान से सिख और हिंदू धर्म ग्रंथों को भी सुरक्षित लाया जा रहा। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने काबुल से आए लोगों की अगुवानी की।

less than 1 minute read
Google source verification
nadda.jpg

काबुल से आए गुरु ग्रंथ साहिब को सिर पर लेकर एयरपोर्ट से निकले जेपी नड्डा

नई दिल्ली. मोदी सरकार की ओर से अफगानिस्तान में फंसे सिख और हिंदू परिवारों को भारत लाने का सिलसिला जारी है। अफगानिस्तान में तालिबान राज से संकट महसूस कर रहे 110 लोगों को भारत लाने के लिए मोदी सरकार ने ऑपरेशन देवी शक्ति चलाया।

विशेष विमान से कुल 110 सिख और हिंदू शुक्रवार को भारत पहुंचे। इसमें दस भारतीय और अन्य अफगानिस्तान के नागरिक हैं। ऑपरेशन देवी शक्ति के तहत सभी को भारत लाया गया। काबुल से गुरु ग्रंथ साहिब और हिंदू ग्रंथ भी लाए गए।

यहां इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने काबुल से आए लोगों की अगुवानी की। इस दौरान जेपी नड्डा और हरदीप सिंह पुरी सिर पर पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब लेकर एयरपोर्ट से निकले। अफगानिस्तान में फंसे सिख और हिंदू समुदाय के लोगों को 'ऑपरेशन देवी शक्ति' के तहत विशेष विमान से काबुल से भारत लाया गया।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ***** आज काबुल से दिल्ली आए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी, श्रीमद्भगवद्गीता और श्री रामचरितमानस के पवित्र स्वरूपों को पाकर धन्य महसूस कर रहा हूँ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार हमारे धार्मिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संरक्षण के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।"

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा, "काबुल के असमाया मंदिर से श्रीमद्भागवत गीता, श्री रामचरित मानस और अन्य हिंदू पवित्र ग्रंथों और दुर्लभ पांडुलिपियों की प्रतियां भी आज एक विशेष उड़ान से सिख संगत और हिंदू भक्तों द्वारा वापस लाई गईं।"