
अगले 7 दिनों तक होगी भारी बारिश (फोटोः AI)
Heavy Rain Forecast: दिल्ली-एनसीआर में दोपहर बाद बदले मौसम ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले चार जून तक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि चार जून तक दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहने वाला है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले शनिवार को मौसम विभाग ने अलर्ट किया था। जिसमें दिल्ली-एनसीआर में 50 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया था। हालांकि रविवार को दोपहर बाद तेज धूलभरी हवाओं के साथ बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि रविवार को दिल्ली-एनसीआर में हवाओं की रफ्तार 76 किलोमीटर प्रति घंटे नापी गई है।
मौसम विभाग की मानें तो अगले चार जून तक दिल्ली एनसीआर में मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहने वाला है। इस दौरान तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार अगले चार दिनों में हवाओं की रफ्तार 50 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है। दो और तीन जून को दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों में भी तेज आंधी के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
रविवार दोपहर बाद अचानक बदले मौसम की वजह से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुछ हवाई उड़ाने भी प्रभावित होने की सूचना है। इसके साथ ही दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे शहरों में धूलभरी आंधी के बाद बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। लोगों ने इसके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। मौसम विभाग की मानें तो रविवार शाम करीब पौने पांच बजे दिल्ली के प्रगति मैदान में हवा की रफ्तार 76 किलोमीटर प्रति घंटे नापी गई। इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे जारी बुलेटिन में मौसम विभाग ने अगले एक घंटे के दौरान दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में मध्यम श्रेणी की बारिश की संभावना जताई है।
इससे पहले शनिवार शाम को भी दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदला था। जिसके बाद चिलचिलाती गर्मी में लोगों ने राहत की सांस ली थी। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि शनिवार शाम को भी दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम ने पलटी मारी। आसमान में काले बादल छाने के साथ ही धूलभरी आंधी चली। जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को दिल्ली के सफदरजंग में तूफानी हवा की रफ्तार 67 किलोमीटर प्रति घंटे रही। जबकि पालम स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। इस दौरान दिल्ली में हवाओं की रफ्तार सबसे ज्यादा प्रगति मैदान में दर्ज की गई।
संबंधित विषय:
Published on:
01 Jun 2025 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
