Rajya Sabha: राज्यसभा में सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने पीएम मोदी की तुलना विक्रमादित्य से की
राजस्थान से भाजपा के राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना राजा विक्रमादित्य से की है।
दरअसल, तिवाड़ी बुधवार को राज्यसभा में जन विश्वास (उपबंधों का संशोधन) विधेयक 2023 की चर्चा में भाग ले रहे थे। इस दौरान तिवाड़ी ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में एक सूक्ति के माध्यम से कहा कि “विक्रमाजिर्तस्त्वस्य स्वयमेव नरेंद्रता” अर्थात् जो विक्रमदित्य की तरह कार्य करता है, वह नरेंद्र है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसा कार्य करते हैं, जिससे जनता और सरकार का विश्वास बढ़ता है।