9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद जोशी ने की चित्तौड़गढ़ में सिक्सलेन पर बसे गांवों में अंडरपास बनाने की मांग

- फोरलेन को सिक्सलेन बनाने के लिए जताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार

less than 1 minute read
Google source verification
CP JOSHI IN PARLIAMENT

CP JOSHI IN PARLIAMENT

नई दिल्ली। चित्तौड़गढ़ से भाजपा सांसद सीपी जोशी ने सोमवार को लोकसभा में शुन्यकाल के दौरान सदन की कार्यवाही में भाग लेते हुये संसदीय क्षेत्र के लिए सिक्सलेन हाइवे के किनारे बसे गावों में आवाजाही को लेकर आ रही समस्या के प्रति सदन का ध्यानाकर्षण किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने चित्तौड़गढ़ के विकास को ध्यान में रखकर फोरलेन को सिक्सलेन बनाने का फैसला किया है लेकिन सड़क के किनारे बसें लोगों के आवागमन के लिए अंडरपास भी बनाया जाए।

सांसद जोशी ने चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्रवसियों की तरफ सिक्स लेन के हाईवे के लिये देश के प्रधानमंत्री एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री का धन्यवाद देते हुये कहा की किशनगढ़ से अहमदाबाद के लिये फोरलेन को सिक्स लेन में अपग्रेड करने का कार्य किया जा रहा हैं जो की लगभग पूर्ण होने को हैं, इस मार्ग के बनने से यहॉ के क्षेत्रवासियों को त्वरित आवागमन का सुविधाजनक मार्ग उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासियों की मांग के आधार पर राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा निर्धारित संख्या के अनुपात में कई गुना अधिक गांवों व कस्बों में सी.यू.पी./वी.यू.पी. प्रकार के अण्डरपासों का निर्माण का कार्य उनके आग्रह पर सरकार की ओर से किया गया है।

जोशी ने कहा कि वर्तमान में निर्माणाधीन अंडरपास के अलावा चित्तौड़गढ़ क्षेत्र के गंगरार, घणौली, भैरूखेड़ा, वाना, पालखेड़ी आदि जगहों पर भी अंडरपास बनाया जाए, जिससे स्थानीय निवासियों का आवागमन सुरक्षित और सुगम हो। उन्होंने कहा कि इन गांवों में बड़ी आबादी किसानों की है इसलिए किसानों को कृषि संबधी कार्य करते समय, अपनी फसल को खेत से घर ले जाते समय व मवेशीयों को खेतों व बाड़ों में ले जाते समय भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सांसद जोशी ने केंद्र सरकार से इन गांवों में भी अंडरपास बनाने की मांग की।


समाप्त