9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिट परीक्षा की सीबीआइ जांच के लिए सांसद राठौड़ ने शुरू किया पोस्टकार्ड अभियान

- मुख्यमंत्री गहलोत को पोस्टकार्ड भेज सीबीआइ जांच कराने की मांग - गांधीवादी मुख्यमंत्री के खिलाफ राजयवर्धन राठौड़ का गांधीवादी विरोध

2 min read
Google source verification
rajywardhan singh

new delhi


विवेक श्रीवास्तव

नई दिल्ली। भाजपा ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रिट) मामले की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया है। भाजपा प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण से सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पोस्टकार्ड लिखकर इस अभियान की शुरुआत की।राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि रिट में जो धांधली हुई उससे प्रदेश के 25 लाख युवा बेरोजगार प्रभावित है। प्रदेश सरकार ने भंडाफोड़ होने के बाद रिट लेवल 2 का पेपर रद्द किया लेकिन न्याय अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से सभी मांग कर रहे है कि इस मामले की सीबीआइ जांच हो। मुख्यमंत्री स्वयं को गांधीवादी कहते है इसलिए कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की है। प्रदेश के सभी नौजवानों से अपील है कि वे भी पोस्टकार्ड लिखकर अपना विरोध दर्ज कराएं।

राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि सरकार सीबीआइ की जांच से भाग क्यों रही है, यह समझ से परे है। आखिर क्या छुपाना चाहते है, जो दोषी है उन्हें सजा मिले यह सभी युवा चाहते है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सामने स्पष्ट है कि धांधली हुई है, यह सामने है। पटवारी, एसआई, जेइएन के पेपर लीक हुए है। राजीव गांधी स्टडी सर्किल का नाम सामने आ रहा है इसलिए जांच बाहरी एजेंसी से कराकर ही साफ हो सकता है। प्रदेश सरकार 25 लाख युवाओं की आवाज दबाने का असफल प्रयास कर रही है। वहीं राजस्थान में हिजाब से जुडी घटना सामने आने पर राज्यवर्धन ने कहा कि विडंबना है कि कैसे कुछ छात्राओं ने अचानक हिजाब पहनना शुरू कर दिया। कुछ लोग देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। छात्राओं को यूनिफार्म कोड की पालना करनी चाहिए।राजस्थान की रिट परीक्षा का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल समेत कई नेता लोकसभा में भी परीक्षा की सीबीआइ जांच कराने की मांग कर चुके है। दूसरी ओर राजस्थान विधानसभा में भाजपा लगातार सीबीआइ जांच की मांग को लेकर सरकार पर हमलावर है। हालांकि प्रदेश सरकार की ओर से सीबीआइ जांच से इंकार कर दिया गया है।