Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रेस्ट कैंसर है या नहीं, अब सुपर-फास्ट 3डी स्कैनिंग से सिर्फ दस मिनट में पता चलेगा

एक और गेमचेंजर : महिलाओं के लिए वैज्ञानिकों ने विकसित की नई तकनीक

less than 1 minute read
Google source verification

लंदन. ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने नई सुपर-फास्ट स्कैनिंग तकनीक विकसित की है। यह सिर्फ 10 मिनट में 3डी स्कैन कर सकती है। तकनीक खास तौर से उन महिलाओं के लिए तैयार की गई है, जिनमें पारंपरिक मैमोग्राम तकनीक ट्यूमर पकडऩे में नाकाम रहती हैं। अल्ट्रा फास्ट मोलिकुलर ब्रेस्ट इमेजिंग (यूएफएमबीआइ) नाम की इस तकनीक का प्रोटोटाइप ब्रिटेन के न्यूकैसल में ट्रायल के दौर में है।

वैज्ञानिकों के मुताबिक यह तकनीक स्कैनिंग के लिए ट्रेकर का इस्तेमाल कर शरीर में मौजूद कैंसर सेल्स को लाइट अप देती है। इससे डॉक्टरों को साफ-साफ दिखता है कि कैंसर कहां है। इसमें रेडिएशन बहुत कम होता है, रिपोर्ट जल्दी मिलती है और कीमत भी कम है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह तकनीक उन महिलाओं के लिए फायदेमंद होगी, जिनके ब्रेस्ट टिशू घने होते हैं। यह दशा करीब 40% महिलाओं में पाई जाती है। इनमें ब्रेस्ट कैंसर का खतरा ज्यादा होता है। इस तकनीक में कैडमियम जिंक टेलुराइड डिटेक्टर और एडवांस इलेक्ट्रॉनिक्स का इस्तेमाल किया गया है। इससे यह पारंपरिक 2डी स्कैन को सटीक 3डी इमेज में बदल देती है।

क्लीनिकल ट्रायल जल्द

यूएफएमबीआइ तकनीक का क्लीनिकल ट्रायल जल्द शुरू किया जाएगा। यह तकनीक न सिर्फ ब्रेस्ट कैंसर स्कैनिंग में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है, बल्कि न्यूक्लियर मेडिसिन के अन्य क्षेत्रों में भी उपयोगी साबित हो सकती है। अगर शुरुआती स्टेज में कैंसर का पता चल जाए तो ट्रीटमेंट से इसे ठीक किया जा सकता है।

कैसे करती है काम

डॉक्टर रेडियोएक्टिव दवा नस में इंजेक्ट करते हैं। दवा स्तनों में जमा होती है, जहां कैंसर सेल्स हो सकते हैं। गामा कैमरा दवा से निकलने वाले रेडिएशन को पकड़ता है। जिन हिस्सों में ज्यादा रेडिएशन होता है, वे तस्वीरों में साफ दिखते हैं। इससे पता चल सकता है कि वहां कैंसर है या नहीं।