नई दिल्ली

एनपीएस में 5% गारंटीड रिटर्न तो मिलेगा ही, सिस्टेमैटिक विड्रॉअल भी कर सकेंगे, जानें कैसे

रिटायरमेंट को सिक्योर करने के लिए एनपीएस स्कीम में निवेश एक बेहतर विकल्प में उभरा है। ऐसे में एनपीएस में जबरदस्त रिटर्न का बेसबरी इंतजार कर रहे निवेशकों को जल्द ही हर साल न्यूनतम 4 % से 5 % तक गारंटीड रिटर्न कमाने का मौका मिलेगा।

2 min read
Jun 07, 2023

नई दिल्ली. रिटायरमेंट को सिक्योर करने के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) स्कीम में निवेश एक बेहतर विकल्प में उभरा है। ऐसे में एनपीएस में जबरदस्त रिटर्न का बेसबरी से इंतजार कर रहे निवेशकों को जल्द ही हर साल न्यूनतम 4% से 5% तक गारंटीड रिटर्न कमाने का मौका मिलेगा। पेंशन नियामक पीएफआरडीए जल्द ही मिनिमम एश्योर्ड रिटर्न स्कीम (मार्स) शुरू करने की तैयारी में है। पीएफआरडीए के चेयरमैन दीपक मोहंती ने कहा, नियामक यह सुनिश्चित करेगा कि गारंटीड रिटर्न देने वाले रिटायरमेंट फंड्स के पास पर्याप्त पूंजी की उपलब्धता हो, ताकि शेयर बाजार में गिरावट होने पर भी वे निवेशकों को सुनिश्चित रिटर्न दे सकें। उन्होंने कहा कि नेशनल पेंशन सिस्टम में भी कुछ सुधार हो सकते हैं। साथ ही पेंशन नियामक सितंबर से सिस्टेमैटिक विड्रॉअल प्लान भी शुरू करने की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुताबिक,एनपीएस के मार्स योजना में निवेश करने वालों को 10 साल की अवधि को दौरान न्यूनतम 5% रिटर्न देने की तैयारी है। वहीं वास्तविक रिटर्न शेयर बाजार के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।

न्यूनतम 5 हजार रुपए से निवेश करें शुरू

अगर बाजार में गिरावट आती है और रिटर्न मार्स योजना के तहत तय सीमा से कम हुआ तो उसकी भरपाई फंड हाउस या प्रायोजक करेगी। जिसके साथ क्षतिपूर्ति की राशि एनपीएस ग्राहकों के एनपीएस खातों में जमा करना होगा। इस योजना में 50 साल तक की उम्र के लोग निवेश कर सकेंगे। उन्हें हर साल कम से कम 5,000 रुपए निवेश करने होंगे।

हालांकि वसूली जाएगी फीस
गारंटीड रिटर्न कमाने के लिए निवेशकों से कुल कॉपरस का 0.25% फीस वसूला जाएगा, जो एनपीएस में अभी केवल 0.09% है।

पेंशन फंड्स ने इतना दिया रिटर्न
एनपीएस में जहां निवेशकों ने इक्विटी स्कीम में निवेश करने पर 1 साल 17.1% और 3 साल 27.8 % का रिटर्न कमाया वहीं , सब्सक्राइबर ने कॉरपोरेट बॉन्ड में निवेश करने पर जहां 1 साल में 8.08 % रिटर्न और 3 साल में निवेशकों में 6.45% कमाया है। इसके अलावा सरकारी बॉन्ड में 1 साल में 10.16 % कमाया जबकि इस स्कीम ने 3 साल में 5.17% का रिटर्न दिया है। इसके अलावा केंद्रीय योजनाएं ने 1 साल में 10.61 % रिटर्न दिया जबकि 3 साल में रिटर्न 8.42% रहा। वहीं, स्टेट स्कीम्स ने 1साल में 10.58% रिटर्न दिया और 3 साल में 8.30% है। इसके अलावा अटल पेंशन का रिटर्न 10.60% और 8.26 % है।




निवेश के लिए इसलिए आकर्षक...

एनपीएस ने पिछले 13 साल में अपने लॉन्चिंग से अब तक निवेशकों को 10 % से 12 % औसत रिटर्न दिया है,जबकि अभी अटल पेंशन योजना में निवेशकों को योगदान राशि के आधार पर 1,000 से 5,000 रुपए तक का मासिक पेंशन मिलती है । वहीं, ईपीएफ में सालाना 8.15 % मिलता है। हालांकि इसमें निवेश और रिटर्न पर टैक्स में छूट का फायदा मिलता है।

Updated on:
07 Jun 2023 07:44 pm
Published on:
07 Jun 2023 07:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर