23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DU CSAS Portal: CUET में अपनी डिटेल बदलने के लिए छात्रो के पास 15 सितंबर तक मौका, NTA ने ऑनलाइन फॉर्म में करेशन का अवसर दिया

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने 12 सितंबर को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल छात्रों के लिए डीयू के कॉलेजों व कोर्स में रजिस्ट्रेशन के लिए शुरू किया था। अब डीयू प्रशासन को जानकारी मिली है कि कुछ छात्रों ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के ऑनलाइन फॉर्म में डीयू को विकल्प नहीं चुना था। इन छात्रों को डीयू के सीएसएएस पोर्टल में ऑनलाइन फॉर्म भरते समय दिक्कत आ रही है। इन छात्रों को 15 सितंबर सुबह 10 बजे तक फॉर्म में करेक्शन के लिए एनटीए ने मौका दिया है।

2 min read
Google source verification
DU CSAS Portal: CUET में अपनी डिटेल बदलने के लिए छात्रो के पास 15 सितंबर तक मौका, NTA ने ऑनलाइन फॉर्म में करेशन का अवसर दिया

NTA ने अपने पोर्टल पर यूनिवर्सिटी का विकल्प बदलने के लिए 15 सितंबर तक सुबह 10 बजे तक करेक्शन विंडो के तहत छात्रों को दिया मौका। इसके बाद DU के CSAS पोर्टल पर छात्र करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन।

DU प्रशासन की तरफ से छात्रों के लिए विभिन्न तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। जिससे वह सुचारू रूप से दाखिला प्रक्रिया के लिए बिना किसी परेशानी के CSAS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकें। जिन छात्रों को रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कत आ रही है और उन्होंने सीयूईटी 2022 डीयू को विकल्प नहीं चुना था। अब उन छात्रों को एनटीए ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए अपने विकल्पों में बदलाव करने का मौका दिया है। छात्रों को 15 सितंबर सुबह 10 बजे तक यह अवसर दिया गया है। छात्र एनटीए की वेबसाइट में जाकर करेक्शन विंडो के जरिए डीयू को अपने विकल्प के तौर चुनें। इसके बाद वह छात्र डीयू के सीएसएएस पोर्टल के लिए पात्र हो जाएंगे। एनटीए की करेक्शन विंडो में फॉर्म भरने के बाद उन सभी छात्रों की डिटेल डीयू के सीएसएएस पोर्टल पर 48 घंटे के अंदर उपलब्ध होगी। फिर वह डीयू के सीएसएएस पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

एनटीए ने दी है सुविधा, स्टूडेंट पर्टिकुलर की सुधार की दी है अनुमति

डीयू रजिस्ट्रार प्रो डॉ विकास गुप्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कुछ उम्मीदवार जिन्होंने नैशनल टेस्ट एजेंसी (एनटीए) में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी (यूजी) - 2022 में फॉर्म भरा था और दिल्ली विश्वविद्यालय का विकल्प नहीं चुना था। उन्हें डीयू के सीएसएएस-2022 लॉगिन के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में नेशनल टेस्ट एजेंसी ने मंगलवार यानी 13 सितंबर को सार्वजनिक सूचना के माध्यम से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (यूजी) - 2022 के ऑनलाइन आवेदन पत्र में "स्टूडेंट पर्टिकुलर" के सुधार की अनुमति दी है। यह सुधार विंडो 15 सितंबर, 2022 को सुबह 10 बजे तक उपलब्ध है।

माता-पिता के नाम समेत जन्म तिथि जैसी जानकारियों को भी सुधार सकते हैं

प्रो डॉ विकास गुप्ता ने बताया कि उक्त सुधार विंडो में आवेदक अपने या माता-पिता के नाम में सुधार करने के साथ साथ अपनी जन्म तिथि, लिंग,कैटेगरी, पीडब्ल्यूबीडी (दिव्यांग) व विश्वविद्यालयों की पसंद के विकल्प में भी सुधार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट हो जाता है कि सुधार विंडो में आवेदक द्वारा स्नातक प्रवेश के लिए विश्वविद्यालयों की पसंद में बदलाव को भी शामिल किया गया है। प्रो डॉ विकास गुप्ता ने डीयू में आवेदन के इच्छुक छात्रों को सुझाव दिया कि वह इस अवसर का लाभ उठाएं। एनटीए द्वारा खोली गई सुधार विंडो के माध्यम से सीयूईटी (यूजी) 2022 के विश्वविद्यालय चयन में "दिल्ली विश्वविद्यालय" को जोड़ कर छात्र डीयू के सीएसएएस-2022 में आवेदन के पात्र बन सकते हैं। ऐसे आवेदकों का विवरण एनटीए की सुधार विंडो बंद होने के 48 घंटों के अंदर दिल्ली विश्वविद्यालय के सीएसएएस - 2022 पर उपलब्ध होगा।

यूनिवर्सिटी के विकल्प व अन्य जानकारी ऑटो सीएसएएस पोर्टल पर होगी अवेलेबल

डीयू प्रशासन के अनुसार सीयूईटी 2022 में एनटीए के ऑनलाइन फॉर्म में जिन छात्रों ने अपनी सभी तरह की डिटेल भरी थी। जिसमें यूनिवर्सिटी के विकल्प, जन्म तिथि समेत अन्य जानकारी शामिल है। वह डीयू के सीएसएएस पोर्टल पर ऑटोमेटिक अवेलेबल होगी। जब वह सीएसएएस पोर्टल पर डीयू में दाखिले के लिए फॉर्म भरेंगे।