29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति का अद्वितीय प्रतीक है ऑपरेशन सिंदूर : शाह

-गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में नए मल्टी एजेंसी सेंटर का किया उद्घाटन -गृहमंत्री शाह ने कहा - नया मल्टी एजेंसी सेंटर राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में सभी एजेंसियों के प्रयासों को सफल बनाएगा

less than 1 minute read
Google source verification

अमित शाह ने आतंकवादियों को दी चेतावनी

नई दिल्ली। गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को नई दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में नए मल्टी एजेंसी सेंटर का उदघाटन करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति, आसूचना एजेंसियों की सटीक सूचना और हमारी तीनों सशस्त्र सेनाओं की अचूक मारक क्षमता का अद्वितीय प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भारत को अपनी तीनों सेनाओं, सीमा सुरक्षा बल और सभी सुरक्षा एजेंसियों पर गर्व है।

हाल ही में, छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा की पहाड़ी पर केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की ओर से चलाए गए ऐतिहासिक नक्सल विरोधी ऑपरेशनों के बारे में गृह मंत्री ने कहा कि ये ऐतिहासिक अभियान हमारे सुरक्षाबलों के बेहतरीन समन्वय को दर्शाते हैं। शाह ने कहा कि इसी प्रकार का समन्वय ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी देखने को मिला जिससे पता चलता है कि हमारी खुफिया एजेंसियों तथा तीनों सशस्त्र सेनाओं द्वारा कार्य को अंजाम देने की प्रक्रिया और सोच में काफी बेहतर समन्वय है।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नया मल्टी एजेंसी सेंटर, जटिल और परस्पर रूप से जुड़ी मौजूदा राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में सभी एजेंसियों के प्रयासों को क्रियान्वित करेगा और एक निर्बाध तथा समन्वित प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा। उन्होंने आशा जताई कि नया नेटवर्क, आतंकवाद, उग्रवाद, संगठित अपराध और साइबर हमलों जैसे गंभीर खतरों से निपटने में देश के प्रयासों को मज़बूती प्रदान करेगा।

अमित शाह ने नए सेंटर के नेटवर्क की प्रशंसा की और इसमें हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से जुड़े कार्यों को रिकॉर्ड समय में सफलतापूर्वक पूरा करने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों के पास जो महत्वपूर्ण डाटाबेस एकाकीपन में काम कर रहे हैं, उन्हें भी इस प्लेटफ़ार्म पर जोड़ा जाना चाहिए जिससे नए सेंटर के पास उपलब्ध एडवांस
डेटा एनालिटिक्स का फायदा उठाया जा सके।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग