
नए इनोवेशन व टेक्नोलॉजी के अनुरूप विकसित किए गए नए पंखे को ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को नई दिल्ली के ललित होटल में लॉन्च किया। इस अवसर पर कंपनी के एमडी व सीईओ राकेश खन्ना (सेंटर में), हेड ऑफ फैंस बिजनेस गौरव धवन और चीफ मार्केटिंग एंड कस्टमर एक्सपीरियंस ऑफिसर अनिका अग्रवाल उपस्थित रहे।
नए इनोवेशन व टेक्नोलॉजी के इस पंखें के लॉन्च के अवसर पर कंपनी के एमडी व सीईओ राकेश खन्ना, हेड ऑफ फैंस बिजनेस गौरव धवन और चीफ मार्केटिंग एंड कस्टमर एक्सपीरियंस ऑफिसर अनिका अग्रवाल उपस्थित रहे। इस नए पंखे के बारे में जानकारी देते हुए एमडी व सीईओ राकेश खन्ना ने कहा कि हम उपभोक्ता केंद्रित इनोवेशन के लिए प्रतिबद्ध हैं। जिसकी वजह से हम लगातार बाजार में इंवेंटिव और खास क्वालिटी वाले प्रोडक्ट पेश करते हैं। अद्वितीय क्लाउडचिल टेक्नॉलॉजी के साथ क्लाउड 3 पंखा लॉन्च करके हमने एक बिलकुल नई केटेगरी को पेश किया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 34 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गर्मी हो जाने पर पंखे कम प्रभावी हो जाते है। इसी सोच के साथ हमने इस इनोवेटिव पंखे को विकसित किया है। क्लाउड 3 पंखा हवा के तापमान को 12 डिग्री सेल्सियस तक कम करता है। इसमें एक इन-बिल्ट क्लाउड चैंबर है, जो पानी को बादलों जैसे नैनोपार्टिकल्स में बदलता है। जिससे हवा में फौरन ठंडक आ जाती है और एयरोडाईनैमिक डिजाईन के फैन ब्लेड ठंडी हवा को पूरे कमरे में फैला देते हैं। हम प्रीमियम फैन सेगमेंट में अग्रणी कंपनियों में से एक हैं और हमें आशा है के क्लाउड 3 पंखे के साथ इस सेगमेंट में हमारी पोजिशनिंग और ज्यादा मजबूत होगी। हम क्लाउड 3 को चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध करा रहे हैं। वहीं, कंपनी के अनुसार इस फैन की कीमत 15,999 रुपए है।
पंखे के रिजरवॉयर में डालते हैं पानी
कंपनी के प्रतिनिधि ने पंखे के फीचर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पंखे के पीछे की तरफ 4.5 लीटर पानी डालने के लिए रिजरवॉयर/टैंक मौजूद है। इसमें पानी डालते हैं और रिजरवॉयर के ऊपर क्लाउड पूलिंग चैंबर स्थापित है। रिजरवॉयर में डाला गया पानी चैंबर में पहुंचता है और उसके बाद अलट्रासॉनिक वेव के माध्यम से यह पानी बेहद ही सूश्म पानी के कणों में बदल जाते हैं। यह सूश्म पानी के कण 5 माइक्रोन से भी कम होते हैं। यह पानी के सूक्ष्म कण पंखे के ऊपर की तरफ लगे हुए सभी नॉजिल्स यानी छेद के जरिए बाहर निकलते हैं और कमरे के वातावरण को ठंडक देते हैं। उन्होंने बताया है कि यह पानी के सूक्ष्म कण इतने छोटे होते हैं कि यह बिल्कुल भी महसूस नहीं होते हैं। नॉजिल्स के पास अगर मोबाइल की रोशनी या कोई लाइट लगाकर देखेंगे तो ऐसे लगेगा जैसे नॉजिल्स से बादल निकल रहे हैं। कमरे के वातावरण में और ठंडक महसूस करने के लिए पानी के रिजरवॉयर में बर्फ भी डालने का विकल्प है।
कमरे के वातावरण को खुशबूदार बनाने के लिए डाल सकते हैं रोज व जैस्मिन के फूलों की फ्रेगरेंस
कंपनी की तरफ से बताया गया है कि कमरे के वातावरण को खुशबूदार बनाने के लिए पंखे के रिजरवॉयर/टैंक में पानी के साथ रोज व जैस्मिन समेत अन्य प्रकार के फूलों के फ्रेगरेंस को डाल सकते हैं। इसके डालने से कमरे के वातावरण में कंज्यूमर्स को ठंडक के साथ खुशबूदार फ्रेशनेस भी महसूस होगी। लोग अपनी इच्छा अनुसार हाथों से इस पंखों को ऊपर व नीचे भी कर सकते हैं।
नॉर्मल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्री से पंखों की ग्रोथ होगी ज्यादा
कंपनी के एमडी व सीईओ राकेश खन्ना ने पत्रिका के इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्री की ग्रोथ और टियर-2 व 3 सिटीज की नए लॉन्च हुए पंखों को लेकर तैयार की गई स्ट्रेटजी के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्री में पंखों का ग्रोथ थोड़ा ज्यादा होगा। अब वी रेटिंग आ गई है, इसके मद्देनजर पावर एफिशिएंसी पर जागरूकता बहुत बढ़ गई है। लोगों को पंखे थोड़े महंगू उपलब्ध हो सकते हैं लेकिन उन्हें इस कीमत पर बेहतर और किफायती इलेक्ट्रिसिटी कंजप्शन के साथ उसकी अच्छी वैल्यू और क्वॉलिटी मिलेगी। इससे एवरेज सेलिंग प्राइज ज्यादा बढ़ने से इंडस्ट्री का रेवेन्यू बढ़ेगा। पहले पंखा 25 साल तक लगा रहता था, लोग इसे रिप्लेस नहीं करते थे। लेकिन अब अवेयरनेस आने के बाद और यह एनवायरनमेंट फ्रेंडली होने के कारण, पंखों में अच्छे डिजाइन आने के कारण और बिना आवाज वाले पंखे आने के कारण लोग इसे बदलने को तैयार हो गए हैं। इससे पंखों की रिप्लेसमेंट डिमांड बढ़ गई है। इन सब पैरामीटर्स को देखते हुए नॉर्मल इलेक्ट्रिक इंडस्ट्री की तुलना में पंखों का ग्रोथ आने वाले समय में ज्यादा होगा। साथ ही टियर-2 और 3 सिटीज के लिए भी कंपनी ने स्ट्रेटर्जी बनाई है। जिसके तहत लोगों को इस नई टेक्नोलॉजी के अनुरूप तैयार किए गए पंखे के लिए जागरूकता फैलाएंगे। कंपनी द्वारा इसको खरीदने पर घर में इंस्टॉलेशन भी निशुल्क लगाया जाएगा।
Updated on:
28 Feb 2023 07:50 pm
Published on:
28 Feb 2023 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
