
दिल्ली सरकार के पॉलिसी थिंक टैंक डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन (DDC) के उपाध्यक्ष जैस्मिन शाह ने दिल्ली में 150 कर्बसाइड ईवी चार्जर लगाने का फैसला किया है। इस पायलेट प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद दिल्ली में 5 हजार कर्बसाइड ईवी चार्जर लगाने की है योजना।
कर्बसाइड ईवी चार्जर लगाने के लिए डिस्कॉम (बिजली कंपनियों) और पीडब्ल्यूडी के सहयोग से डीडीसी द्वारा किए जा रहे पायलट प्रोजेक्ट का उद्देश्य ‘कर्बसाइड चार्जिंग’ की नई संकल्पना की व्यवहार्यता को समझना है। इस पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद दिल्ली सरकार ने दिल्ली की सभी प्रमुख सड़कों पर अगले 3 वर्षों में पांच हजार से अधिक कर्बसाइड ईवी चार्जर स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
दिल्ली में सभी तीन डिस्कॉम में समान रूप से फैले 150 कर्बसाइड ईवी चार्जर्स को पायलट प्रोजेक्ट के तहत तैयार करने की योजना को डीडीसी के उपाध्यक्ष और दिल्ली सरकार के चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप के चेयरपर्सन जैस्मिन शाह की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में अंतिम रूप दिया है। बैठक में परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), और बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल), बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) डिस्कॉम के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
डीडीसी के उपाध्यक्ष जस्मिन शाह ने कहा कि यह ईवी चार्जिंग का अगला चरण है। कर्बसाइड और लैम्प पोस्ट चार्जर ईवी मालिकों को आस-पास के स्थानों पर वाहनों को चार्ज करने की सुविधा प्रदान करने में सक्षम होगी।
कर्बसाइड ईवी चार्जर से दूर होगी ईवी वाहन चालकों की समस्या
डीडीसी के उपाध्यक्ष जस्मिन शाह ने कहा कि यह ईवी चार्जिंग का अगला चरण है। हमने वाहन मालिकों की परेशानियों को सुना और समझा है, जिन्हें कभी-कभी अपने घर से दूर असंगठित पार्किंग स्थानों पर वाहनों को पार्क करने और चार्ज करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। सभी प्रमुख सड़कों पर अपने प्राथमिकता वाले इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में ईवी चार्जिंग की 24 घंटे सार्वजनिक पहुंच उपलब्ध कराने के लिए नए व अभिनव तरीके को अपनाकर दिल्ली राष्ट्रीय और विश्व स्तर पर आगे बढ़ रही है। कर्बसाइड और लैम्प पोस्ट चार्जर उन्हें आस-पास के स्थानों पर वाहनों को चार्ज करने की सुविधा प्रदान करने में सक्षम होगी। डीडीसी, पीडब्ल्यूडी और डिस्कॉम द्वारा किया जा रहा पायलट हमें सार्वजनिक चार्जिंग के इस नए अभिनव तरीके के अवसरों और चुनौतियों को समझने में मदद करेगा और अगले 3 वर्षों में इसे 5000 कर्बसाइड चार्जिंग पॉइंट तक बढ़ाने के तरीके खोजेगा। दिल्ली सरकार अपने नागरिकों को कहीं भी निर्बाध और सस्ती ईवी चार्जिंग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इन रोड स्ट्रेच पर लगेंगे कर्बसाइड ईवी चार्जर
डिस्कॉम द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के लिए विभिन्न प्रमुख रोड स्ट्रेच को चिंहित किया गया है। इनमें पुरानी दिल्ली से गुरुग्राम रोड, होटल हयात के पास जनकपुरी क्लब के सामने अथॉरिटी रोड, आईओसीएल पंप के पास बिजवासन रोड, मेजर सोमनाथ मार्ग, संजय झील के पास शशि गार्डन, ई-ब्लॉक, निर्माण विहार के पास ई-ब्लॉक, मयूर विहार फेज-1 ईस्ट एंड अपार्टमेंट के पास, गाजीपुर से आनंद विहार रूट पर, श्रेष्ठ विहार से जागृति एन्क्लेव, हैदरपुर मेट्रो स्टेशन से मधुबन चौक अंडरपास, रोहिणी सेक्टर-3 एम2के से विश्राम चौक के मार्ग पर, जहांगीरपुरी से आजादपुर की ओर इनर रिंग रोड, श्रद्धानंद कॉलेज के पास अलीपुर रोड, लिंक रोड आजादपुर से मझलिस पार्क मेट्रो के रोड स्ट्रेच पर कर्बसाइड ईवी चार्जर लगाए जाएंगे।
Published on:
16 Oct 2022 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
