
Pakistan ने पंजाब से सटी सीमा पर फिर की ये नापाक हरकत
नई दिल्ली। एक तरफ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) रविवार को पंजाब के अमृतसर में अपने स्थापना दिवस पर वार्षिक परेड का आयोजन कर रहा है और दूसरी और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। सीमा पार से बीती रात भी पंजाब से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार बड़ी मात्रा में हेरोइन व हथियार गिराए गए। फाजिल्का इलाके में ड्रोन की आवाज से सतर्क हुए सीमा प्रहरियों ने हालांकि गोलियां चलाई, लेकिन रात के अंधेरे में ऊंचाई पर मंडरा रहा ड्रोन सीमा पार भाग निकला। तलाशी में 25 किलोग्राम हेरोइन के अलावा एक पिस्तौल, दो मैग्जीन व 9 एमएम की 50 राउंड गोलियां बरामद की गई है।
दरअसल, पाकिस्तान से सटी अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर तारबंदी व निगरानी उपकरणों के साथ बीएसएफ की सख्ती के चलते व्यक्तिगत घुसपैठ हो नहीं पा रही। ऐसे में सीमा पार से भारत में नारको टेरेरिज्म फैलाने की कोशिश कर रही पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को चीन में बने सस्ते ड्रोन रास आ रहे हैं। आईएसआई की मदद से तस्कर ड्रोन से स्थानीय तस्करों और आतंकियों को हेरोइन और हथियार भेज रहे हैं। पिछले तीन दिनों में ही ऐसी तीन घटनाएं सामने आ चुकी है। गत 30 नवम्बर की रात दो ड्रोन मार गिराए जाने के बाद गुरुवार रात भी एक ड्रोन से गिराए गए हथियार व हेरोइन बरामद किए गए थे। ऐसा ही दुस्साहस बीती आधी रात बाद भी हुआ।
सीसुब सूत्रों के अनुसार शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात करीब 12.05 बजे फाजिल्का के चूड़ीवाला चुश्ती गांव के निकट सीमा प्रहरियों ने ड्रोन उड़ने की आवाज सुनी। ड्रोन की ओर गोलियां चलाई गई। इसी दौरान तीन चार संदिग्ध लोग दिखाई देने पर उन्हें ललकारा गया, लेकिन संदिग्ध अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। इलाके की तलाशी के दौरान पीली टेप से बंधे तीन थैले मिले। इन्हें खोलकर देखा गया तो इनमें 7.5 किलो वजनी हेरोइन के नौ पैकेट, एक पिस्तौल, दो मैग्जीन व 9 एमएम की 50 गोलियां मिली। एक बार फिर सघन तलाशी अभियान चलाए जाने पर शनिवार सुबह करीब 7.55 बजे ग्रे रंग की शॉल में लपेट कर गिराए गए सात पैकेट और मिले। इनमें 17.5 किलो हेरोइन थी।
Published on:
03 Dec 2022 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
