ज्योतिष: अगर इस रंग की है आपकी हथेली तो ये खबर आपके लिए है
अपने भविष्य को लेकर जिज्ञासा सभी के मन में होती है,
हर व्यक्ति ये जानना चाहता है कि आने वाले कल में क्या होने वाला है? इसलिए
ज्योतिष के तरफ लोगों का झुकाव तेजी से बढ़ता जा रहा है
अपने भविष्य को लेकर जिज्ञासा सभी के मन में होती है। हर व्यक्ति ये जानना चाहता है कि आने वाले कल में क्या होने वाला है? इसलिए ज्योतिष के तरफ लोगों का झुकाव तेजी से बढ़ता जा रहा है।
हर एक की हथेली का रंग होता है अलग-
हस्तज्योतिष
भविष्यवाणी सिर्फ हाथ की रेखाएं देखकर ही नहीं बल्कि हथेली की बनावट,
अंगुलियों की लंबाई व हथेली का रंग देखकर भी करते हैं। सामुद्रिक ज्योतिष
में सटीक भविष्य कथन के लिए त्वचा की प्रकृति व हथेली का रंग भी देखा जाता
है। हथेली को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि हर व्यक्ति की हथेली का रंग
दूसरे से अलग होता है। हथेली का रंग व्यक्ति के स्वभाव और उसके स्वास्थ्य
को बताता है।
लालिमा हथेली-
हथेली लालिमा लिये हुए है तो यह
इस बात का संकेत है कि आप ब्लडप्रैशर की समस्या से परेशान हो सकते हैं। आप
अपने गुस्से पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं छोटी छोटी बातों पर आवेश में आ
जाते हैं।
पीली हथेली-
हथेली का रंग बहुत ही पीला है तो आपकी
हथेली का रंग कहता है कि आप आपके शरीर में रक्त की कमी हैं संभव है कि आप
एनिमिय के शिकार हैं, आप स्वभाव से स्वार्थी हो सकते। हथेली का रंग पीला है
तो यह संकेत है कि आप रोगग्रस्त हैं। आपके शरीर में पित्तदोष है। यह बयां
करता है कि आपका स्वभाव चिड़चिड़ा है।
हल्की नीली हथेली-
हथेली
का रंग नीला दिखता है तो आप यह समझ सकते हैं कि आपके शरीर में रक्त संचार
की गति धीमी है और हो सकता है कि आपके अंदर आलस्य की भावना हो। हथेली का
रंग गुलाबी है तो स्वास्थ एवं स्वभाव दोनों ही दृष्टि से अत्यंत उत्तम है।
लाल हथेली-
हथेली
अगर काफी लाल दिखाई देती है तो आपका स्वभाव बहुत ही उग्र हो सकता है आप
क्रोध में सीमा से बाहर जा सकते हैं अर्थात मार पीट भी कर सकते हैं।
स्वास्थ्य की दृष्टि से इस प्रकार की हथेली होने पर आप मृगी रोग से पीडि़त
हो सकते हैं।
हर दिन बदलता है हथेली का रंग-
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आपके हाथ का रंग हर दिन बदलता है। यदि आप अपनी हथेली को गौर से देखेंगे तो यह महसूस भी कर पाएंगे। हस्तरेखा ज्योतिष-
ज्योतिष शास्त्र की
कई विधाओं में से एक है हस्तरेखा ज्योतिष जिसमें हाथों की रेखाओं का
अध्ययन कर आपके भविष्य, स्वभाव, स्वास्थ्य, व्यवसाय आदि के बारे में बताया
जाता है।
हथेली का रंग मटमैला होना-
जिन
लोगों की हथेली मटमैले रंग की होती है, वे जीवन में अधिकांश समय दरिद्रता
का सामना करते हैं। धन की कमी के कारण ये लोग निराश हो जाते हैं।
आवश्यकताओं की पूर्ति में कमी-
ऐसी
हथेली वाला व्यक्ति कड़ी मेहनत के बाद भी आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं कर
पाते हैं। आमतौर पर ऐसे लोग कार्यों में झूठ का सहारा भी लेते हैं। इन्हें
अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना चाहिए।
हथेली पर दाग-धब्बे होना-
यदि
किसी व्यक्ति की हथेली पर दाग-धब्बे दिखाई देते हैं तो वे लोग नशे की लत
के शिकार हो सकते हैं। ऐसे लोगों का जीवन सामान्यत: सुख-सुविधाओं के अभाव
में व्यतीत होता है।
हथेली का रंग सफेद होना-
सफेद रंग का अर्थ है कि ऐसा सफेद रंग जिसमें किसी प्रकार की चमक ना हो, आभाहीन सफेद रंग की हथेली, सूखी-सूखी हथेली दिखाई देना।
हथेली का रंग गुलाबी होना-
जिस
व्यक्ति की हथेली का रंग गहरा गुलाबी दिखाई देता है, वह शाही सुख प्राप्त
करने वाला होता है। यदि इन लोगों की छोटी-छोटी बातें भी पूरी नहीं होती हैं
तो इन्हें क्रोध आ जाता है।
गुलाबी रंग से होती है विचारों में भिन्नता-
हालांकि,
ये लोग बहुत जल्दी खुश भी हो जाते हैं। इन लोगों के विचार बदलते रहते हैं,
आज जिस बात को सही बता रहे हैं, उसी बात को कल गलत भी बता सकते हैं।
हल्का गुलाबी रंग-
जिन लोगों की हथेली का रंग हल्का गुलाबी दिखाई देता है, वे लोग अच्छे स्वभाव और उच्च विचारों वाले होते हैं।
हल्का गुलाबी रंग खुशहाली का प्रतीक-
ऐसे
लोग घर-परिवार और समाज में अपने गुणों के कारण मान-सम्मान प्राप्त करते
हैं। किसी भी कार्य को धैर्य और शांति के साथ पूर्ण करते हैं। इस प्रकार की
हथेली वाले लोग हर हाल में हमेशा खुश रहते हैं।
एक ही रंग होने पर हो जाएं सावधान-
कभी-कभी हथेली का रंग इस तरह का हो जाता है कि आप इसकी स्पष्ट पहचान कर सकते हैं कि हमारी हथेली अब किस रंग में तब्दील हो गई है। कुछ दिनों तक वही रंग रहे, तो आप सावधान हो जाएं।