25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्योतिष: अगर इस रंग की है आपकी हथेली तो ये खबर आपके लिए है

अपने भविष्य को लेकर जिज्ञासा सभी के मन में होती है, हर व्यक्ति ये जानना चाहता है कि आने वाले कल में क्या होने वाला है? इसलिए ज्योतिष के तरफ लोगों का झुकाव तेजी से बढ़ता जा रहा है

4 min read
Google source verification

image

Parul Sharma

Nov 17, 2016

Palmistry Palm reading about colour

Palmistry Palm reading about colour

अपने भविष्य को लेकर जिज्ञासा सभी के मन में होती है। हर व्यक्ति ये जानना चाहता है कि आने वाले कल में क्या होने वाला है? इसलिए ज्योतिष के तरफ लोगों का झुकाव तेजी से बढ़ता जा रहा है।

हर एक की हथेली का रंग होता है अलग-

Related image
हस्तज्योतिष
भविष्यवाणी सिर्फ हाथ की रेखाएं देखकर ही नहीं बल्कि हथेली की बनावट,
अंगुलियों की लंबाई व हथेली का रंग देखकर भी करते हैं। सामुद्रिक ज्योतिष
में सटीक भविष्य कथन के लिए त्वचा की प्रकृति व हथेली का रंग भी देखा जाता
है। हथेली को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि हर व्यक्ति की हथेली का रंग
दूसरे से अलग होता है। हथेली का रंग व्यक्ति के स्वभाव और उसके स्वास्थ्य
को बताता है।

लालिमा हथेली-

Related image
हथेली लालिमा लिये हुए है तो यह
इस बात का संकेत है कि आप ब्लडप्रैशर की समस्या से परेशान हो सकते हैं। आप
अपने गुस्से पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं छोटी छोटी बातों पर आवेश में आ
जाते हैं।

पीली हथेली-

Image result for पीली हथेली
हथेली का रंग बहुत ही पीला है तो आपकी
हथेली का रंग कहता है कि आप आपके शरीर में रक्त की कमी हैं संभव है कि आप
एनिमिय के शिकार हैं, आप स्वभाव से स्वार्थी हो सकते। हथेली का रंग पीला है
तो यह संकेत है कि आप रोगग्रस्त हैं। आपके शरीर में पित्तदोष है। यह बयां
करता है कि आपका स्वभाव चिड़चिड़ा है।

हल्की नीली हथेली-

Image result for हल्की नीली हथेली
हथेली
का रंग नीला दिखता है तो आप यह समझ सकते हैं कि आपके शरीर में रक्त संचार
की गति धीमी है और हो सकता है कि आपके अंदर आलस्य की भावना हो। हथेली का
रंग गुलाबी है तो स्वास्थ एवं स्वभाव दोनों ही दृष्टि से अत्यंत उत्तम है।

लाल हथेली-

हथेली
अगर काफी लाल दिखाई देती है तो आपका स्वभाव बहुत ही उग्र हो सकता है आप
क्रोध में सीमा से बाहर जा सकते हैं अर्थात मार पीट भी कर सकते हैं।
स्वास्थ्य की दृष्टि से इस प्रकार की हथेली होने पर आप मृगी रोग से पीडि़त
हो सकते हैं।

हर दिन बदलता है हथेली का रंग-

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आपके हाथ का रंग हर दिन बदलता है। यदि आप अपनी हथेली को गौर से देखेंगे तो यह महसूस भी कर पाएंगे।

हस्तरेखा ज्योतिष-

Image result for हल्की नीली हथेली
ज्योतिष शास्त्र की
कई विधाओं में से एक है हस्तरेखा ज्योतिष जिसमें हाथों की रेखाओं का
अध्ययन कर आपके भविष्य, स्वभाव, स्वास्थ्य, व्यवसाय आदि के बारे में बताया
जाता है।

हथेली का रंग मटमैला होना-

Image result for हथेली का रंग मटमैला
जिन
लोगों की हथेली मटमैले रंग की होती है, वे जीवन में अधिकांश समय दरिद्रता
का सामना करते हैं। धन की कमी के कारण ये लोग निराश हो जाते हैं।

आवश्यकताओं की पूर्ति में कमी-

ऐसी
हथेली वाला व्यक्ति कड़ी मेहनत के बाद भी आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं कर
पाते हैं। आमतौर पर ऐसे लोग कार्यों में झूठ का सहारा भी लेते हैं। इन्हें
अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना चाहिए।

हथेली पर दाग-धब्बे होना-

यदि
किसी व्यक्ति की हथेली पर दाग-धब्बे दिखाई देते हैं तो वे लोग नशे की लत
के शिकार हो सकते हैं। ऐसे लोगों का जीवन सामान्यत: सुख-सुविधाओं के अभाव
में व्यतीत होता है।

हथेली का रंग सफेद होना-

Related image
सफेद रंग का अर्थ है कि ऐसा सफेद रंग जिसमें किसी प्रकार की चमक ना हो, आभाहीन सफेद रंग की हथेली, सूखी-सूखी हथेली दिखाई देना।

हथेली का रंग गुलाबी होना-

Image result for हथेली पर दाग-धब्बे होना
जिस
व्यक्ति की हथेली का रंग गहरा गुलाबी दिखाई देता है, वह शाही सुख प्राप्त
करने वाला होता है। यदि इन लोगों की छोटी-छोटी बातें भी पूरी नहीं होती हैं
तो इन्हें क्रोध आ जाता है।

गुलाबी रंग से होती है विचारों में भिन्नता-

हालांकि,
ये लोग बहुत जल्दी खुश भी हो जाते हैं। इन लोगों के विचार बदलते रहते हैं,
आज जिस बात को सही बता रहे हैं, उसी बात को कल गलत भी बता सकते हैं।

हल्का गुलाबी रंग-

जिन लोगों की हथेली का रंग हल्का गुलाबी दिखाई देता है, वे लोग अच्छे स्वभाव और उच्च विचारों वाले होते हैं।

हल्का गुलाबी रंग खुशहाली का प्रतीक-

ऐसे
लोग घर-परिवार और समाज में अपने गुणों के कारण मान-सम्मान प्राप्त करते
हैं। किसी भी कार्य को धैर्य और शांति के साथ पूर्ण करते हैं। इस प्रकार की
हथेली वाले लोग हर हाल में हमेशा खुश रहते हैं।

एक ही रंग होने पर हो जाएं सावधान-

कभी-कभी हथेली का रंग इस तरह का हो जाता है कि आप इसकी स्पष्ट पहचान कर सकते हैं कि हमारी हथेली अब किस रंग में तब्दील हो गई है। कुछ दिनों तक वही रंग रहे, तो आप सावधान हो जाएं।

ये भी पढ़ें

image