
संभावना के अनुसार हुई बारिश तो सुधरेगी दिल्ली की आबोहवा, मिलेगी वायु प्रदूषण से मुक्ति
नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह से ही मौसम खुशगवार है। यहां दिनभर काले बादल छाए रहे और रिमझिम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, 6 से 10 अगस्त तक दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। अच्छी बारिश की संभावना के मद्देनजर मौसम वैज्ञानिक यह भी संभावना जता रहे हैं कि इससे दिल्ली का आबोहवा सुधरेगी। दिल्लीवासियों को जहां गर्मी से राहत मिलेगी, वहीं हवा में घुले प्रदूषण से भी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
खाड़ी देश की आंधी ने खराब की थी आबोहवा
बता दें कि हाल ही में अरब देशों से आई धूल भरी आंधी के बाद दिल्ली की आबोहवा बहुत ज्यादा खराब हो गई थी। हालांकि बाद में इसमें कुछ सुधार आया, लेकिन यह अब भी लोगों को परेशान कर रहा है। रविवार को भी दिल्ली एनसीआर के वातावरण पर छाई धूल के चलते लोग परेशान रहे। रविवार को दिन में एक बजे वातावरण में प्रदूषक कण पीएम-10 की मात्रा 289 मापी गई। वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी दिल्ली की हवा को 224 के स्तर पर आंका गया।
10 अगस्त तक वर्षा की संभावना में छंट जाएगी धूल
मौसम विभाग के अनुसार 6 से 8 अगस्त तक भारी वर्षा होगी और साथ में यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली की हवा से धूल छंट जाएगी और इसमें से पीएम की मात्रा काफी कम हो जाएगी। साथ में गुणवत्ता सूचकांक भी बेहतर होगी। लेकिन निजी मौसम केंद्र क्लाइमेट के अनुसार, दिल्ली में बादल तो छाए रहेंगे, लेकिन जबरदस्त बारिश के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। हिमालय की तराई वाले क्षेत्र में मानसून होने की वजह से बारिश के आसार फिलहाल नहीं है। बारिश के दिल्ली आने की संभावना 8 अगस्त तक है। इस वजह से गुणवत्ता दिल्ली की हवा की गुणवत्ता उतनी नहीं सुधरेगी। संभव है कि पूरी तरह दिल्ली की हवा में घुली धूल पूरी तरह साफ न हो।
Published on:
06 Aug 2018 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
