
पीएम मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज को उत्तर प्रदेश के महोबा से उज्ज्वला योजना 2.0 (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0) की शुरुआत की है। इस दौरान पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गरीबी रेखा के नीचे (BPL) जीवन यापन करने वाले लाभार्थियों को एलपीजी कनेक्शन सौंपकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 का शुभारंभ किया। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री और पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी उपस्थित हैं।
विकास की राह पर देश
इस दौरान देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे दुख होता है कि देशवासी इतने सालों तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहे। वहीं 2014 के बाद से देश विकास की राह पर अग्रसर है। पीएम मोदी ने कहा कि हमने सालों से माताओं के मिट्टी के चूल्हे पर धुएं से आंखे जलाते देखा है, लेकिन देश के सभी गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। इस योजना के तहत आठ करोड़ परिवारों का लाभ मिल चुका है।
गरीब परिवारों को धुएं से मुक्ति
इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना करोड़ों गरीब परिवारों के लिए स्वच्छ ईंधन और बेहतर जीवन को सुनिश्चित कर रहा है। गरीब परिवारों को उज्ज्वला योजना से धुएं और लकड़ी के झंझट से मुक्ति मिली है।
यह भी पढ़ें: Ujjwala Yojana 2021: फ्री में गैस कनेक्शन पाने को उज्ज्वला योजना 2.0 के लिए कैसे करें आवेदन
बता दें कि साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम उज्ज्वला योजना (PMUY) की शुरुआत भी उत्तर प्रदेश से ही की थी। इसे 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में लॉन्च किया गया था। उस समय पांच करोड़ बीपीएल परिवारों की महिला सदस्यों को एलपीजी कनेक्शन (LPG Connection) देने का लक्ष्य रखा गया था, जिसे बाद में बढ़ाया गया। अब उज्ज्वला योजना 2.0 की लॉन्चिंग यूपी के महोबा से की गई है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 का लाभ उठाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmuy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Published on:
10 Aug 2021 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
