6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Radhika Murder Case: टेनिस खिलाड़ी राधिका की मां ने क्यों साधी चुप्पी? चाचा के आरोपों ने बढ़ाया संदेह

Radhika Murder Case: हरियाणा के गुरुग्राम में 25 साल की टेनिस खिलाड़ी राधिका की हत्या के बाद नए-नए खुलासे हो रहे हैं। एक ओर राधिका के पिता ने हत्या की वारदात कबूल ली है। दूसरी ओर राधिका की मां ने चुप्पी साध ली है। वहीं अब चाचा ने नया बयान दिया है।

3 min read
Google source verification
Radhika Murder Case: टेनिस खिलाड़ी राधिका की मां ने क्यों साधी चुप्पी? चाचा के आरोपों ने बढ़ाया संदेह

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव ने इनाम उल हक नाम के लड़के के साथ एक गाना शूट भी किया था। (Photo Source: Video Grab)

Radhika Murder Case: गुरुग्राम में 25 साल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में उसके पिता दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं राधिका की मां मंजू यादव ने घटना से अनभिज्ञता जताई है। चौंकाने वाली बात यह है कि राधिका के चाचा कुलदीप यादव ने दावा किया है कि हत्या के समय मंजू उसी मंजिल पर मौजूद थीं। जहां यह वारदात हुई। जबकि राधिका की मां का कहना है कि उसे इस मामले की कोई जानकारी नहीं थी।

राधिका के चाचा कुलदीप यादव का आरोप है कि जब राधिका को गोली मारी गई, तब मंजू पहली मंजिल पर ही थीं, जहां मां-बेटी दोनों रहते थे। एफआईआर में उन्होंने यह भी कहा कि राधिका घर में मां के लिए खाना बना रही थी, तभी उसके पिता ने पीछे से उस पर पांच गोलियां चला दीं। जिनमें से तीन गोलियां उसे लगीं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

मां ने पुलिस के सामने बयान देने से किया इनकार

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, राधिका की मां ने पुलिस से कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके पति ने हत्या क्यों की। उनका कहना है कि उन्हें बुखार था और वह कमरे में दवा लेकर आराम कर रही थीं। हालांकि, उन्होंने पुलिस के सामने बयान दर्ज कराने से इनकार कर दिया है। जिससे उनकी भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि पुलिस अपने लेवल से तमाम एंगल्स पर मामले की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद इस मामले में अहम खुलासे हो सकते हैं।

एफआईआर दर्ज कराने वाले चाचा ने बताया घटनाक्रम

राधिका के चाचा कुलदीप यादव ने ही दीपक यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि गोली की आवाज सुनकर वह तुरंत पहली मंजिल पर पहुंचे। घटनास्थल पर उन्हें दीपक की लाइसेंसी .32 बोर की रिवॉल्वर पड़ी मिली। कुलदीप ने पुलिस को बताया, "मेरी भतीजी एक होनहार खिलाड़ी थी, जिसने कई टूर्नामेंट जीते थे। मुझे समझ नहीं आता कि उसके साथ ऐसा क्यों किया गया।"

पिता ने ये बताया रा‌धिका की हत्या का कारण

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी पिता दीपक यादव ने बताया कि वह नहीं चाहता था कि राधिका टेनिस अकैडमी चलाए, क्योंकि समाज में लोग उसे ताने देते थे कि वह बेटी की कमाई पर पल रहा है। उसने कहा कि राधिका इसके लिए तैयार नहीं थी। जिससे वह गुस्से में आ गया और यह खौफनाक कदम उठा लिया। दूसरी ओर कहा जा रहा है कि राधिका यादव ने इनाम उल हक नाम के लड़के के साथ एक गाने की शूटिंग की थी।

उस गाने की रील बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। राधिका के पिता ने उस रील को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने को कहा था, लेकिन राधिका ने इनकार कर दिया। इसके अलावा राधिका टेनिस छोड़कर एक्टिंग भी करना चाहती थी। हालांकि इन सभी बातों की पुष्टि होना अभी बाकी है। फिलहाल पुलिस ने दीपक को एक दिन की रिमांड पर लिया है और पूछताछ जारी है। दूसरी ओर शुक्रवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद राधिका यादव का शव उसके गुरुग्राम स्थित घर पहुंचा। जहां आसपास के लोगों का भारी जमावड़ा जमा हो गया।

एल्विश यादव जैसा नाम कमाना चाहती थी राधिका

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, राधिका सोशल मीडिया पर एल्विश यादव की तरह एक मशहूर इन्फ्लुएंसर बनने का सपना देख रही थी। उसने अपने पिता को भरोसा दिलाया था कि उनकी मेहनत और निवेश व्यर्थ नहीं जाएगा। चोट लगने के कारण टेनिस से दूरी बनने के बाद उसने अपने पिता से कहा था, "पापा, मेरे दिमाग में बहुत सारा कंटेंट है। अब मैंने खेल काफी खेल लिया है, अब पैसे कमाऊंगी।"

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि राधिका की ख्वाहिश थी कि वह भी एल्विश यादव की तरह सोशल मीडिया पर बड़ी पहचान बनाए। जानकारी के मुताबिक राधिका, एल्विश यादव के ही गांव की रहने वाली थी। एसीपी यशवंत के अनुसार, राधिका के पिता ने उसे टेनिस की प्रोफेशनल ट्रेनिंग दिलाने के लिए करीब ढाई करोड़ रुपये खर्च किए थे।

राधिका का सोशल मीडिया अकाउंट किसने डिएक्टिवेट किया?

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि राधिका का सोशल मीडिया अकाउंट किसने और क्यों डिएक्टिवेट किया? क्या इस मामले में केवल राधिका के पिता शामिल थे या घर का कोई अन्य सदस्य भी? साथ ही, राधिका की मां मंजू यादव की भूमिका को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

दरअसल, घटना के समय घर में राधिका, उसके पिता दीपक यादव और मां मंजू तीनों मौजूद थे। अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार घटना के समय मंजू यादव क्या कर रही थीं और क्या उन्हें इस बात की भनक भी नहीं लगी कि उनके पति इतना बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं?