
Power Cuts in Delhi: दिल्ली: भाजपा बोली- 'आप' धूर्त, आतिशी ने कहा- शिकायत करने वालों को धमकाइए मत!
Power Cuts in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में गर्मी शुरू होते ही बिजली कट बड़ा मुद्दा बन गया है। इसको लेकर जहां आम आदमी पार्टी सोशल मीडिया पर पावर कट के ट्वीट शेयर कर भाजपा पर हमलावर है। वहीं भाजपा ने इसे झूठ का पुलिंदा बताते हुए आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं पर करारा तंज कसा है। भाजपा ने जहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर फर्जी ट्वीट करने का आरोप लगाया है। वहीं आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने इसपर पलटवार करते हुए भाजपा पर ट्वीट करने वालों को धमकाने का आरोप लगा दिया। इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह के रिएक्शन मिल रहे हैं।
दिल्ली में पावर कट को लेकर किए जा रहे 'आप' नेताओं के ट्वीट को भाजपा ने फर्जी बताया है। दिल्ली भाजपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया 'X' अकाउंट पर आतिशी को संबोधित करते हुए लिखा "मार्लेना जी, धूर्तता में AAP-दा जैसा कोई नहीं, जैसे AAP के नेता वैसे कार्यकर्ता। आम आदमी पार्टी का चाल, चरित्र और चेहरा यूं तो किसी से नहीं छुपा और सभी यह जानते हैं कि इस पार्टी के नेता झूठ बोलने में माहिर हैं।"
दिल्ली भाजपा ने सोशल मीडिया पर दिल्ली की बिजली व्यवस्था को लेकर लगातार ट्वीट करने वाले एक यूजर का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए आगे लिखा "AAP के नेता गुजरात में बैठे एक कार्यकर्ता से बिजली कटौती पर फर्जी ट्वीट कराते हैं फिर खुद उसको रिपोस्ट कर अफवाह फैलाने में लग जाते हैं। कभी यही कार्यकर्ता यूपी सरकार को बदनाम करता है तो कभी दिल्ली की भाजपा सरकार को। कुछ तो शर्म करो आपियों, तुम्हारी इसी नौटंकी से तंग आकर जनता ने सबक सिखाया लेकिन आदत है कि सुधरती नहीं।"
भाजपा के सोशल मीडिया पर बिजली कट की शिकायत करने वाले यूजर को फर्जी बताने पर आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने पलटवार किया है। दिल्ली के कालकाजी से विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने अपने सोशल मीडिया 'X' अकाउंट पर लिखा "सोशल मीडिया 'X' पर बिजली कट की शिकायत करने वालों को दिल्ली BSES का फोन जा रहा है।”
आतिशी ने आगे कहा “उन्हें कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर शिकायत मत करो। पोस्ट को डिलीट करो। एक BSES वाले ने कहा कि मंत्री जी का दबाव है कि सोशल मीडिया पर कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। आशीष सूद जी! पॉवर कट ठीक कीजिए। शिकायत करने वालों को धमकाइए मत!"
इससे पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी भाजपा पर बिजली कट को लेकर करारा हमला बोला था। बीते दिनों अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पावर कट के ट्वीट शेयर करते हुए कहा था "कल दिल्ली में पीक डिमांड 5462 MW थी। केवल इतने में ही कल रात पूरी दिल्ली में कई जगहों पर कई कई घंटे बिजली नहीं आयी।”
अरविंद केजरीवाल ने आगे लिखा “पिछले साल पीक डिमांड लगभग 8500 MW पहुंच गई थी। फिर भी हमारी सरकार के दौरान दिल्ली में कहीं बिजली नहीं गई। आने वाले हफ्तों में जब दिल्ली में गर्मी और बढ़ेगी और बिजली की डिमांड भी बढ़ेगी तो क्या होगा? पिछले दस साल में हमने दिल्ली के बिजली सिस्टम को बड़ी मुश्किल से ठीक किया था। कहते हैं किसी भी चीज़ को ठीक करने में बरसों लग जाते हैं लेकिन उसे ख़राब दो दिनों में ही कर दिया जाता है।"
Updated on:
11 Apr 2025 01:56 pm
Published on:
11 Apr 2025 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
