
मांसपेशियों में तनाव, मांसपेशियों में ऐंठन, चोट, गलत पॉश्चर, मोटापा और अधिक वजन उठाने के कारण भी कई बार पीठ में दर्द होता है। अगर आपको पीठ के साथ सिर में भी भारीपन बना रहता है तो इसके पीछे कारण आपके खाने का गलत तरीका है। जी हां, गैस एक बहुत बड़ी समस्या होती है और इससे शरीर के नसों में भी परेशानी होती है।
पेट या सीने में जब गैस पहुंचती है तो इससे सीने में दर्द के साथ सिर में भी दर्द होता है। इतना ही नहीं, कई बार घुटनों में दर्द का कारण भी गैस होती है। पेट, पीठ, सीने, सिर में दर्द के साथ गैस के कारणसीने व पेट में जलन होती है, चक्कर आना, जैसी समस्याएं हो जाती हैं। आज आपको गैस से होने वाली पीठ दर्द के बारे में बताएंगे।
गैस से होने वाले पीठ दर्द को ऐसे पहचानें
गैस से क्यों होता है पीठ में दर्द
जब खाना बेहद ऑयली, गरिष्ठ या मिर्च मसाले वाला होता है तो वह सही तरीके से पच नहीं पाता। ऐसे में गैस बनती है जो गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में जमी रहती है। नसों में ब्लड के साथ गैस के बब्लस भी साथ में पहुंचते हैं और जिस-जिस जगह सर्कुलेशन प्रभावित होता है, वहां-वहां दर्द होने लगता है। अमूमन गैस पीठ, सिर या घुटनों में फंस जाती है। पीठ के मामले में जब गैस पीठ में फैल जाती है तो पीठ दर्द और सूजन होती है। पेट के वायरस जैसी छोटी गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं भी तीव्र गैस दर्द का कारण बन सकती हैं।
ऐसे पाएं पीठ में दर्द से निजात
Updated on:
02 Apr 2022 05:17 pm
Published on:
02 Apr 2022 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
