18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनजान बस क्लीनर को किडनी देंगे प्रोफेसर

एक तरफ विदेश मंत्री को किडनी देने वाले लाखों की भीड़ जमा थी, दूसरी तरफ एक अनजाने बस क्लीनर को

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Dec 12, 2016

delhi

delhi

नई दिल्ली।एक तरफ विदेश मंत्री को किडनी देने वाले लाखों की भीड़ जमा थी, दूसरी तरफ एक अनजाने बस क्लीनर को किडनी देने के लिए दिल्ली का प्रोफेसर तैयार है।

दिल्ली स्थित जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट स्टडीज के प्रोफेसर सखी जॉन 21 दिसंबर को केरल के त्रिशूर जिले के केरलके पीची में रहने वाले शाजू पॉल को अपनी किडनी देंगे।

किडनी ट्रांसप्लांटेशन के लिए ग्रामीणों ने कमेटी बनाकर क्र22 लाख किए इक_ा

44 साल के शाजू पॉल वन विभाग की जमीन पर बनी एक छोटी सी झोपड़ी में रहते हैं। उनका किडनी ट्रांसप्लांट कोच्चि के लेकशोर हॉस्पिटल में होगा। दोनों की मुलाकात तीन महीने पहले हुई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने एक कमेटी बनाकर पॉल की किडनी ट्रांसप्लांटेशन के लिए 22 लाख रुपए इक_ा किए। एक पादरी की पहल पर एक किडनी डोनर सखी जॉन सीधे मरीज के दरवाजे पर पहुंच गया।


परिवार वालों का विरोध

45 साल के प्रोफेसर जॉन के परिवारवाले उनके इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। फिर भी वे किडनी देने पर अड़े हैं।


वे हमारे लिए हैं भगवान

शाजी पॉल बताते हैं परिवा में मेरी पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं। प्रोफेसर पॉल किडनी देने को तैयार हैं। वे हमारे लिए भगवान की तरह हैं।


ऐसे हुआ संभव

प्रोफेसर जॉन बताते हैं कि जब उन्होंने शाजी पॉल को किडनी देने का फैसला किया था, उस वक्त उनके पास 5000 रुपये भी नहीं थे। फादर डेविस चिरामेल की वजह से ही यह संभव हुआ है। फादर चिरामेल किडनी फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हैं। इससे पहले साल 2015 में जॉन की मुलाकात फादर चिरामेल से हुई थी। जब उन्होंने दो शर्तों पर अपनी किडनी दान करने की बात कही थी। पहला कि जिसे किडनी दे रहे हैं वो गरीब हो और दूसरा ये कि इसे बहुत प्रचारित-प्रसारित न किया जाए।