20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजीव को संकल्प, सद्भावना और दूरदर्शिता के लिए किया जाएगा याद: श्रीनिवास

- हम में है राजीव" कार्यक्रम में राजीव गांधी की विरासत को किया याद

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने राजीव गांधी को संकल्प, सद्भावना, और दूरदर्शिता का दूसरा नाम बताया। राजीव ने देश को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया। उन्होंने राजीव गांधी को डिजिटल इंडिया का आर्किटेक्ट और सूचना तकनीक व दूरसंचार क्रांति का जनक बताया, जिनकी पहल से भारतीय दूरसंचार नेटवर्क की स्थापना हुई और संचार के क्षेत्र में गांवों तक पहुंच बनी।

श्रीनिवास ने यह बातें पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर "हम में है राजीव" नाम से विशाल समागम में कहीं। यह कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित हुआ, जिसमें देश भर के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। श्रीनिवास ने कहा कि राजीव गांधी ने 18 वर्ष की आयु के युवाओं को मताधिकार देकर उन्हें अधिक जिम्मेदार और सशक्त बनाया। उन्होंने कंप्यूटर क्रांति लाने, पंचायतीराज व्यवस्था को सशक्त करने, और नवोदय विद्यालयों की नींव डालने जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए।

कार्यक्रम की शुरुआत युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी और राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने दीप प्रज्वलित कर की। इसके बाद सांस्कृतिक और संगीत कार्यक्रमों के माध्यम से राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी गई।

कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने इस अवसर पर उपस्थित युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इनमें एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट, एआईसीसी मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा, एआईसीसी महासचिव और लोकसभा सांसद तारिक अनवर, और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेन्द्र यादव शामिल थे। उन्होंने राजीव गांधी के योगदान को याद किया और देश के विकास में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला।

राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने कहा कि राजीव गांधी ने अपने एक ही कार्यकाल में विदेश नीति, रक्षा नीति, आर्थिक सुधार, महिला और युवा सशक्तिकरण, और लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने में अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने राजीव गांधी को देश के हर युवा के लिए प्रेरणा बताया।

"हम में है राजीव" कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक और संगीत कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ, जिसमें युवा कांग्रेस के कई राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, प्रदेश अध्यक्ष, और देश भर के कार्यकर्ता शामिल हुए।