23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिरकार आडवाणी और जोशी को मिला राम मंदिर उद्घाटन का न्यौता

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए ट्रस्ट ने राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे भाजपा के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को आमंत्रित किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
lal.jpg

पत्रिका ब्यूरो
नई दिल्ली। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए ट्रस्ट ने राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे भाजपा के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को आमंत्रित किया है। संघ और विहिप के शीर्ष पदाधिकारियों ने घर जाकर उन्हें आमंत्रित किया। आडवाणी और जोशी ने इस दौरान कहा कि वे 22 जनवरी को अयोध्या में समारोह के दिन आने की कोशिश करेंगे।

दरअसल, रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने बीते दिनों एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि उम्र और स्वास्थ्य कारणों से वे आडवाणी और जोशी से 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन समारोह में न आने की अपील करते हैं। इस बयान की सोशल मीडिया पर आलोचा होने लगी और कहा जाने लगा कि राम मंदिर आंदोलन से जुड़े नेताओं को दरकिनार किया जा रहा। संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल, संपर्क प्रमुख रामलाल और विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने लालकृष्ण आडवाणी के घर जाकर उन्हें आमंत्रण पत्र सौंपा। वहीं जोशी के घर आलोक कुमार और रामलाल पहुंचे।

आलोक कुमार ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा लाल कृष्ण आडवाणी जी और डॉ मुरली मनोहर जोशी को अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया। रामजी के आंदोलन के बारे में बात हुई। दोनों वरिष्ठों ने कहा कि वह आने का पूरा प्रयास करेंगे।