24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Realme 8s 5G, Realme 8i और Realme Pad भारत में हुए लॉन्च, जानिए डिटेल्स

Realme New Launch: रियलमी कंपनी के नए स्मार्टफोन्स Realme 8s 5G और Realme 8i और नया और पहला टैबलेट Realme Pad आज 9 सितम्बर को भारत में लॉन्च हो गए हैं।

2 min read
Google source verification
imgonline-com-ua-convertn0gsuqnl8bbb.jpg

Realme 8s 5G, Realme 8i and Realme Pad Launched In India

नई दिल्ली। चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी रियलमी (Realme) ने आज 9 सितम्बर को अपने नए स्मार्टफोन्स Realme 8s 5G और Realme 8i और नया और पहला टैबलेट Realme Pad भारत में लॉन्च कर दिए हैं। दोपहर 12:30 बजे एक लाइव स्ट्रीमिंग इवेंट के ज़रिए यह लॉन्च किया गया। इस बारे में Realme ने ट्वीट करके भी जानकारी दी। यह लॉन्च इवेंट यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया गया।

फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है Realme 8s 5G, Realme 8i और Realme Pad के मुख्य फीचर्स पर।

Realme 8s 5G

Realme 8i

Realme Pad

कीमत और सेल

Realme 8s 5G के 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है पर यह 12,599 रुपये में उपलब्ध होगा। 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है पर यह 13,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इसकी पहली सेल 13 सितम्बर 2021 को दोपहर 12 बजे realme.com और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

Realme 8i के 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 13,999 रुपये और 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है। इसकी पहली सेल 14 सितम्बर 2021 को दोपहर 12 बजे realme.com और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

Realme Pad के 3 जीबी रैम+32 जीबी मैमोरी वाई-फाई मॉडल की कीमत 13,999 रुपये, 3 जीबी रैम+32 जीबी मैमोरी 4जी LTE+वाई-फाई मॉडल की कीमत 15,999 रुपये और 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी मॉडल 4जी LTE+वाई-फाई मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है। इसकी पहली सेल 16 सितम्बर 2021 को दोपहर 12 बजे realme.com और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

यह भी पढ़े - Realme Flagship Killer 2021: रियलमी ने भारत में लॉन्च किए GT सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन्स, जानिए डिटेल्स