5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेखा सरकार ने पलटा AAP का फैसला, दिल्ली में 15 की जगह अब 5 करोड़ होगा एमएलए लैड फंड

Rekha Government: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने एमएलए लैड फंड में कटौती कर दी है। इसके तहत अब एमएलए को लैड फंड के नाम पर पांच करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे। पहले यह राशि 15 करोड़ रुपये थी।

2 min read
Google source verification
Rekha Government: रेखा सरकार ने पलटा AAP का फैसला, दिल्ली में 15 की जगह अब 5 करोड़ होगा एमएलए लैड फंड

रेखा सरकार ने दिल्ली में 15 की जगह 5 करोड़ किया एमएलए लैड फंड। फोटोः रेखा गुप्ता

Rekha Government: दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में लौटी भाजपा सरकार ने आम आदमी पार्टी के एक फैसले को पलट दिया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले AAP सरकार ने एमएलए लैड फंड यानी लोकल एरिया डेवलपमेंट राशि को बढ़ाकर 15 करोड़ रुपये सालाना किया था। जिसे पलटते हुए दिल्ली की रेखा सरकार ने फिर से पांच करोड़ रुपये कर दिया है। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल अक्टूबर में आम आदमी पार्टी की सरकार ने एमएलए फंड को बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये सालाना किया था। जिसे अब रेखा गुप्ता ने पांच करोड़ रुपये कर दिया है। यह फैसला दिल्ली में दो मई को हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया था।

कैबिनेट बैठक में रेखा सरकार ने लिया निर्णय

दिल्ली सरकार के सूत्रों के अनुसार, कैबिनेट बैठक के निर्णय में कहा गया है "कैबिनेट निर्णय संख्या 3187 दिनांब 02 मई 2025 के अनुसार दिल्ली में एमएलएलैड स्कीम (MLALAD Scheme) के तहत फंड का आवंटन वित्तीय वर्ष 2025-26 से प्रति वर्ष प्रति विधानसभा क्षेत्र 5 करोड़ रुपये रखा गया है।" इसके साथ ही आदेश में ये भी कहा गया है कि विधायकों को एमएलएलैड स्कीम के तहत मिलने वाला एमएलएलैड फंड अप्रतिबंधित होगा। इसे पूंजीगत प्रकृति के स्वीकृत कार्यों के साथ-साथ परिसंपत्तियों की मरम्मत और रखरखाव के लिए बिना किसी सीमा के खर्च किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें : 13 साल में पहली बार केजरीवाल को लगा बड़ा झटका, इन पांच कारणों से दो टुकड़ों में बंटी AAP

वहीं भाजपा सरकार के सूत्रों ने बताया कि सीएम रेखा गुप्ता ने एमएलए लैड फंड के तहत 350 करोड़ रुपये अलग रखे हैं। यह रकम दिल्ली के सभी 70 विधायकों को पांच-पांच करोड़ रुपये के रूप में बांटी जाएगी। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में दस साल सत्ता में रहने वाली आम आदमी पार्टी ने विधायकों को साल 2021-22 और साल 2022-23 में चार-चार करोड़ रुपये एमएलए लैड फंड के रूप में दिए थे। इसके बाद साल 2023-24 में यह रकम सात करोड़ रुपये सालाना की गई थी। जबकि साल 2024-25 में इसे बढ़ाकर सीधे 15 करोड़ रुपये कर दिया गया था। आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले ही एमएलए लैट फंड में बढ़ोतरी की थी। आम आदमी पार्टी के उस आदेश को पलटकर रेखा सरकार ने अब इसे फिर से पांच करोड़ रुपये कर दिया है।

क्या होता है एमएलए लैड फंड?

एमएलए लैड फंड (MLA LAD Fund) विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए दी जाने वाली रकम है। इसे विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि भी कहा जाता है। यह एक सरकारी योजना है। जिसके तहत हर विधायक को अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए सालाना एक निश्चित धनराशि दी जाती है। यह फंड जारी करने का मुख्य उद्देश्य स्‍थानीय जरूरतों और प्राथमिकताओं को जनप्रतिनिधि के माध्यम से पूरा करना है।

यह भी पढ़ें : स्कूलों में तत्काल प्रभाव से…दिल्ली सरकार ने जारी की नई SOP, अभिभावकों और बच्चों पर भी होगी सख्ती

स्‍थानीय जनता की मांगों के अनुरूप से विधायक इस रकम का इस्तेमाल करते हैं। इस फंड के तहत राज्यों में सालाना राशि अलग-अलग हो सकती है। स्‍थानीय विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण या मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक भवन, लाइब्रेरी, सार्वजनिक शौचालय, बस स्टॉप, स्कूलों में फर्नीचर, कंप्यूटर या अन्‍य संसाधन, हैंडपंड, पाइपलाइन और जलस्‍त्रोतों की व्यवस्‍था करने में इस फंड का उपयोग किया जाता है।