22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अप्रैल में राहत, अगले महीने से तेज गर्मी

- मौसम विभाग ने जारी किया तीन महीनों का पूर्वानुमान-मध्य, पूर्वी व उत्तर पश्चिम के अधिकांश हिस्से रहेंगे लू की चपेट में

2 min read
Google source verification
अप्रैल में राहत, अगले महीने से तेज गर्मी

अप्रैल में राहत, अगले महीने से तेज गर्मी

नई दिल्ली। देश के मौसम विभाग ने मई-जून के महीनों में भीषण गर्मी व लू चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। हालांकि गर्मी के दिन अप्रैल महीने के दूसरे पखवाड़े में ही शुरू हो जाएंगे, लेकिन दिल्ली समेत देश के उत्तर-पश्चिम हिस्से के करीब करीब सभी राज्यों में भीषण गर्मी या लू जैसे हालात नजर नहीं आएंगे। अप्रैल मध्य तक कई इलाकों में बादल-बारिश का मौसम भी जारी रहेगा। मई जून में दक्षिणी प्रायद्वीपीय हिस्से व उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर तापमान सामान्य या इससे अधिक रहेगा। हीटवेव यानी लू इस बार ज्यादा सता सकती है।

मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने शनिवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अप्रैल के मध्य से देशभर में अधिकतम तापमान चढ़ने लगेगा। पूर्वोत्तर, उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों व इक्कादुक्का प्रायद्वीपीय इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की सम्भावना है। अन्य इलाकों में रात का पारा भी सामान्य या सामान्य से अधिक रहने की सम्भावना है। गर्मी के के दौरान मध्य भारत, पूर्वी भारत और उत्तर-पश्चिमी भारत के अधिकांश हिस्सों में गर्मी सामान्य से अधिक रहने के साथ लू का असर भी ज्यादा दिन रहने का पूर्वानुमान है।

इन राज्यों में ज्यादा सताएगी लू

बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उड़ीसा , गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी छत्तीसगढ, पश्चिमी महाराष्ट्र और गुजरात के कई हिस्सों तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में लू चलने की सम्भावना है। राजस्थान व मध्यप्रदेश जैसे राज्यों को अप्रैल में लू से राहत रहेगी, लेकिन मई जून में कुछ दिन यहां भी लू सताएगी।

इस महीने सामान्य बारिश

साल 1971 से 2020 के आंकड़ों के आधार पर महापात्रा ने कहा कि अप्रैल के दौरान देशभर में वर्षा का दीर्घावधि औसत 39.2 मिमी है। इस साल अप्रैल के महीने में बारिश सामान्य रहने के आसार है। उत्तर-पश्चिमी, मध्य और प्रायद्वीपीय क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में बारिश सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। इसके विपरीत पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम बारिश की संभावना है।

बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग