
दक्षिण भारत की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुई रितु भगवानी
फिल्म उद्योग से लेकर दर्शकों के बीच में अपनी एक अलग पहचान बनाना हर कलाकार का ख़्वाब है। ऐसे में जब यह ख़्वाब हकीकत में बदल जाएं, तो उस कलाकार के लिए उसकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत लम्हा और कुछ नहीं होता। इसी लम्हें को जी रही हैं युवा अभिनेत्री और डिजिटल क्रिएटर रितु भागवानी, जिन्होंने बेहद कम समय में दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में अपनी परफॉर्मेंस से तहलका मचा दिया है।
एक तरफ बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड और हॉलीवुड सभी उद्योग में इंडियन ऐक्टर्स अपना नाम बना रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग को शुरू से बेहतरीन कॉन्टेंट के लिए पसंद किया जाता है। इसी उद्योग की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक
रितु भागवानी, जिनकी सफलता की कहानी काफी दिलचस्प है।
बदलते दौर के साथ पब्लिक की डिमांड को समझ खुद की एक्टिंग स्किल्स को कैसे निखारना है, ये रितु बखूबी समझती है। इसलिए, अपने अभिनय से आज वह दर्शकों से लेकर फिल्म उद्योग में पसंदीदा अभिनेत्रियों की लिस्ट में नंबर वन पर शामिल हो चुकी हैं।
अब उनकी सक्सेस स्टोरी की बात करें, तो एक्टिंग के जूनून को जिंदा रख उन्होंने अपनी कला को हमेशा निखारा है। सपने हर कोई देखता है, उसे पूरा बहुत कम लोग ही कर पाते हैं। इसका कारण सिर्फ इतना है कि आप में सपने को पूरा करने के लिए कितना जुनून है। साथ ही, इस जुनून के साथ आप अपनी स्किल्स पर कितना काम कर रहें। इन दोनों के महत्व को रितु अच्छे से जानती हैं।
शुरुआती दौर में थिएटर की रंगीन दुनिया में रितु ने अपना करियर शुरू किया। यहां उन्होंने खूब कड़ी मेहनत कर अपने ऊपर काम किया। अभिनय की बारीकियों को समझ बहुत अच्छा प्रदर्शन देते हुए सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इन्हीं लोगों में कुछ
कास्टिंग निर्देशक और फिल्म निर्माता थे, जिन्होंने उनकी प्रतिभा को मौका दिया।
दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग की सांस्कृतिक परिवेश और भाषा में काम करना रितु के लिए काफी चुनौतीपूर्ण था। लेकिन, उन्होंने इसे अपनी कमजोरी नहीं बनने दी। रितु ने इस पर काम किया, और एक साउथ इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेज में अपना नाम शुमार किया। वह, हर फिल्म में अपनी भूमिकाओं को बेहद सुंदर तरीके से पेश करती हैं, जिसमें उनकी मेहनत साफ झलकती है। उनकी एक्टिंग स्किल्स को दर्शक के साथ फिल्म समीक्षक ने भी पसंद किया है। एक इवेंट के दौरान उन्होंने अपने फ्यूचर प्लेन का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "मैं कई प्रोजेक्ट से जुड़ी हुई हूं, जिसके लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं। मुझे उम्मीद हैं कि जितना प्यार मेरी ऑडियंस ने मुझे अभी तक दिया है। उतना ही प्यार वो मुझे मेरे काम को पसंद करते हुए, आगे भी करेंगे।"
Published on:
08 Dec 2023 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
