स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी की 'एआई100' रिपोर्ट ने 2030 की रोबोट संचालित दुनिया की तस्वीर सामने रखी है। साथ ही बहस भी कि इंसानी दुनिया को भविष्य के रोबोट संचालित करेंगे या दुनिया इंसान के हाथों में होगी। और ये खुद सीखने वाले रोबोट उसके मददगार होंगे? इन सवालों से टेक कंपनियां काफी समय से जूझ रही हैं। अगस्त के आखिर और सितंबर के शुरुआती सप्ताह में पांच दिग्गज आईटी कंपनियां (अल्फाबेट, अमेजन, फेसबुक, आईबीएम और माइक्रोसॉफ्ट) रोबोट तकनीक के लिए नियम-कायदे बनाने के लिए माथापच्ची कर रही थीं। लेकिन दुनिया की नजरें इनकी बातचीत के नतीजों से ज्यादा सबसे बड़ी टेक कंपनी एपल पर थीं, जिसने इन बैठकों से दूरी बना रखी है। इस बीच आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) से जॉब कटौती का मुद्दा भी बहस में है।