नई दिल्ली : करीब 19 साल पुराने काले हिरण के शिकार मामले में 5 अप्रैल को फैसला आना हैं। जिसके लिए कई सितारें बुधवार को जोधपुर पहुंचे। इस मामले में सलमान के साथ सैफ अली खान समेत कई दूसरे सितारे भी आरोपी हैं। जोधपुर पहुंचकर एयरपोर्ट पर सैफ अली खान गुस्से में नजर आए। सैफ अली खान अपने ड्राइवर को डांटते हुए दिखे। फैन से घिरा देख सैफ अली खान ने कहा कि ‘शीशे ऊपर करो वरना पड़ेगी’। वीडियो में दिख रहा है कि गाड़ी के आस-पास खड़ी भीड़ को देख कर सैफ अपने ड्राइवर से कहते हैं कि शीशा ऊपर करो और गाड़ी रिवर्स कर लो वरना पड़ेगी एक। यह घटना तब हुई जब रिपोर्टर्स सैफ के ड्राइवर से सवाल पूछने लगे। सैफ कार में सवार हुए लेकिन कार आगे बढ़ी ही नहीं। इसके बाद झल्लाते हुए सैफ नीचे उतरे और सुरक्षाकर्मियों से बहस करते हुए दूसरी कार में सवार होकर होटल के लिए रवाना हुए। बता दें कि काले हिरण के शिकार मामले में गुरुवार को फैसला आएगा। फैसले के वक्त सभी आरोपियों को कोर्ट में मौजूद रहना है। सलमान के अलावा सैफ, तब्बू, सोनाली बेंद्रे, नीलम भी मामले में आरोपी हैं। इनपर शिकार के लिए उकसाने का आरोप है।