
Murder in Gurugram: बेइज्जती का बदला; पत्नी के मायके जाते ही साली को कमरे पर लेकर पहुंचा जीजा, फिर…
Murder in Gurugram: गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों की बेरुखी से आहत होकर खौफनाक कदम उठा लिया। इसके लिए आरोपी ने अपनी 10 साल की साली को पहले बरगलाया। इसके बाद उसे अपने कमरे पर ले गया। जहां आधी रात के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को प्लास्टिक के कट्टे में बंदकर बजघेड़ा के नाले में फेंक दिया। इधर, रातभर बेटी के घर नहीं पहुंचने पर आरोपी की ससुराल वाले परेशान हो गए। उन्होंने थाने में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को दामाद पर शक हुआ तो आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए हत्या की पूरी थ्योरी बता डाली।
घटना 12 अप्रैल की है। पुलिस के अनुसार 14 अप्रैल को गुरुग्राम के पालम विहार थाने में परिजनों ने बच्ची की गुमशुदगी दर्ज कराई। इसमें उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को बेटी घर से खेलने के लिए निकली थी। इसके बाद वह लौटकर नहीं आई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि पीड़ित परिवार का अपने दामाद से विवाद चल रहा है। पूछताछ के दौरान पीड़ित परिजनों ने बताया कि दामाद और बेटी में नहीं बनती है। इसके चक्कर में बेटी मायके में ही रह रही है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी दामाद को धर दबोचा और कड़ाई से पूछताछ शुरू की। इसपर दामाद ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए शव को नाले में फेंकने की बात बताई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी दामाद बिहार स्थित मुंगेर जिले के गांव रघुनाथपुर का रहने वाला है। फिलहाल वह गुरुग्राम के बजघेड़ा में रहता है। पुलिस पूछताछ में 24 साल के आरोपी मोहित कुमार ने बताया "छह साल पहले मेरी शादी हुई थी। हम पति-पत्नी बड़े प्यार से रहते थे। हम दोनों के एक बच्चा भी है, लेकिन बीते कुछ महीनों से मेरी पत्नी मुझे अपने पास नहीं आने देती थी। वह मुझसे अलग रहने लगी थी। इस बीच कई बार मेरी ससुराल वालों ने मेरा अपमान किया। इसके चलते पहले मैंने अपने ससुर का गला दबाने की कोशिश की थी, लेकिन उसमें मैं नाकाम रहा।"
बकौल पुलिस आरोपी ने बताया कि ससुराल वालों की बेइज्जती का बदला लेने के लिए उसने अपनी 10 साल की साली को निशाना बनाया। योजना के तहत वह 12 अप्रैल को खेलते समय ओम विहार निवासी अपनी साली को बहला-फुसलाकर अपने कमरे पर ले आया। जहां रात में उसने उसका गला दबाया। इस दौरान साली मिन्नतें करती रही। 10 साल की साली ने उससे कहा कि वह उनकी बेटी जैसी है। उसे मारकर क्या मिलेगा? लेकिन उसका दिल नहीं पसीजा।
उसने साली की हत्या करने के बाद शव को प्लास्टिक के कट्टे में डाला और उसपर शॉल लपेट दी। इसके बाद उसे एक बोरी में बंदकर नाले में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एसडीआरएफ की मदद से शव बरामद कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड लेने की तैयारी की जा रही है।
Published on:
17 Apr 2025 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
