12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में ऑन-कैंपस कार्यक्रमों के लिए बढ़ाई 1300 सीटें

-सार्क देशों की ओर से संचालित यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली. दक्षिण एशियाई देशों के युवाओं के लिए सीमा पार ज्ञान के विस्तार की संकल्पना को साकारित करने के लिए सार्क देशों की ओर से स्थापित साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (एसएयू) में इस साल 1300 सीटें बढ़ाई गई है। यह विभिन्न कार्यक्रमों की है, जिसके लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

साउथ एशियन यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष प्रो. के. के. अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि यूनिवर्सिटी में नवीनतम शैक्षणिक कोर्स शुरू करने के साथ हमारा उद्देश्य छात्रों को एक विकसित दुनिया में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल, ज्ञान और शोध क्षमताओं से लैस करना है। उन्होंने कहा कि एसएयू विस्तार के महत्वपूर्ण चरण से गुजर रहा है। भारत सरकार ने मैदान गढ़ी में एसएयू का अत्याधुनिक 100 एकड़ का स्थायी परिसर का निर्माण करवाया है। 2023 तक यहां मास्टर और पीएचडी कार्यक्रम थे, लेकिन 2024-25 के शैक्षणिक वर्ष में कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में बी.टेक शुरू किया गया।

एआइ, मशीन लर्निंग, साइबर सिक्यूरिटी में बीटेक

उद्योग की मांगों को पूरा करने के लिए 2025-26 शैक्षणिक सत्र में डिज़ाइन किए गए विशेष बी.टेक कार्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। इनमें कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग (सीएसई) में बी.टेक शामिल है। अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग, बिजनेस सिस्टम-इंटेलिजेंस, साइबर सिक्यूरिटी-डेटा साइंस और एआइ में मांग में विशेषज्ञता प्रदान करता है।

सार्क देशों में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा मान्य

एसएयू के उपाध्यक्ष प्रो. पंकज जैन ने कहा कि वैश्विक उच्च शिक्षा रुझानों के अनुरूप चार वर्षीय स्नातक डिग्री पूरी करने वाले छात्रों के लिए एक वर्षीय मास्टर कार्यक्रम भी शुरू किए हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश एसएयू की अपनी प्रवेश परीक्षा के साथ सार्क देशों में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षाओं के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे। इसमें भारत में सीयूइटी, जेईईमेन्स और कैट आदि के अंकों पर विचार किया जाएगा। सार्क देशों के छात्रों को प्रॉक्टर्ड ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प दिया है, जिससे वे अपने अपने देशों से भाग ले सकेंगे। भारतीय छात्रों के लिए एसएयू देशभर में कई परीक्षा केंद्र स्थापित करेगा। एसएयू में प्रवेश और परीक्षा निदेशक डॉ. कविता खन्ना ने कहा कि डिजिटल शिक्षा के लिए वर्चुअल कैंपस का शुभारंभ मील का पत्थर है। 2025-26 शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अप्रेल है।