27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi: तंबाकू मुक्त भारत विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बोले कानूनविद गुरु प्रकाश पासवान, सख्त तंबाकू नियंत्रण कानूनों से बचेंगी लाखों जिंदगियां

‘अमृत काल का संकल्पः स्वस्थ भारत, तंबाकू मुक्त भारत’ विषय पर नागरिकों के समूह ‘टोबैको फ्री इंडिया’ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता, प्रख्यात कानूनविद और लेखक गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य मौजूदा सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। तंबाकू नियंत्रण कानून COTPA (सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद एक्ट) में उपयुक्त संशोधनों को बिना किसी पूर्वाग्रह, डर या लॉबी के भय के शामिल किया जाएगा।

3 min read
Google source verification
Delhi: तंबाकू मुक्त भारत विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बोले कानूनविद गुरु प्रकाश पासवान, सख्त तंबाकू नियंत्रण कानूनों से बचेंगी लाखों  जिंदगियां

टोबैको फ्री इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता, प्रख्यात कानूनविद और लेखक गुरु प्रकाश पासवान ने वक्तव्य दिया।

‘अमृत काल का संकल्पः स्वस्थ भारत, तंबाकू मुक्त भारत’ विषय पर नागरिकों के समूह ‘टोबैको फ्री इंडिया’ के कार्यक्रम में गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि तंबाकू नियंत्रण कानून में संशोधनों के जरिए, यह स्वस्थ और तंबाकू मुक्त भारत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। बच्चों और युवाओं में तंबाकू की बढ़ती खपत चिंता का गंभीर कारण है। देश में सालाना लगभग 13 लाख लोगों की मौत तंबाकू सेवन की वजह से होने वाली बीमारियों से होती है। अपने सभी रूपों में तंबाकू गंभीर बीमारियों का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि देश के करीब 28 फीसदी वयस्क (15 वर्ष और इससे अधिक उम्र के) तंबाकू उत्पादों का सेवन करते हैं। इससे भी ज्यादा चिंताजनक बात यह है कि 13-15 वर्ष की उम्र के 9 फीसदी बच्चे किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं। समझिए कि हम टाइम बम पर बैठे हैं। हमारा जनसांख्यिकीय लाभ जनसांख्यिकीय आपदा में न बदल जाए, इसे सुनिश्चित करने के लिए तुरंत जुट जाने की जरूरत है।

तंबाकू प्रोडक्ट को बढ़ावा देने वाले युवाओं के नहीं हो सकते आदर्श

गुरु प्रकाश ने कहा कि युवा और बच्चे मानसिक तौर पर अति संवेदनशील होते हैं। इसलिए तंबाकू लॉबी उन्हें अपने उत्पादों के प्रति लुभाने के लिए कई हथकंडे अपनाती हैं। तंबाकू उत्पादों के विज्ञापन पर प्रतिबंध होने के बावजूद ये पुराने कानून का सहारा ले कर दुकानों (प्वाइंट ऑफ सेल) पर विज्ञापन लगा लेती है। बच्चों और किशोरों को आकर्षित करने के लिए कैंडी, टॉफी जैसी चीजों के साथ तंबाकू उत्पादों के विज्ञापन प्रदर्शित किए जाते हैं ताकि बच्चों की उस पर सीधी नजर पड़े। युवाओं में तंबाकू के बढ़ते सेवन का एक कारण यह भी है कि इन उत्पादों का सेवन कर वे खुद को कूल और फैशनेबल दिखाने की कोशिश करते हैं। बड़े-बड़े सेलिब्रिटी तंबाकू उत्पादों का विज्ञापन कर रहे हैं। जिसका नकारात्मक प्रभाव हमारी अगली पीढ़ी पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग तंबाकू उत्पादों को बढ़ावा दे रहे हैं हमारे युवाओं के वे आदर्श नहीं हो सकते। हम तंबाकू को आने वाली पीढ़ी को बर्बाद करने नहीं दे सकते। हम सभी को एक समाज के रूप में साथ आना चाहिए और इस खतरे से लड़ना चाहिए। 2003 के तंबाकू नियंत्रण कानून कॉटपा ( COTPA) में प्रस्तावित संशोधन इस दिशा में एक ठोस कदम साबित हो सकता है।

तंबाकू उत्पादों के विज्ञापनों पर लगेगा प्रतिबंध

गुरु प्रकाश ने कहा कि कॉटपा में प्रस्तावित संशोधनों में बिक्री वाली जगहों पर तंबाकू उत्पादों के विज्ञापनों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध और सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने जैसे प्रस्ताव शामिल हैं। अभी सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान प्रतिबंधित होने के बावजूद कई जगहों पर स्मोकिंग जोन (डेजिग्नेटेड स्मोकिंग एरिया) बनाने की छूट मिली हुई है। इस छूट का जमकर दुरुपयोग हो रहा है। वैश्विक साक्ष्य बताते हैं कि इन विशेष क्षेत्रों को पूरी तरह से बंद करने से लोग तंबाकू की आदत को छोड़ने के लिए अधिक प्रेरित होते हैं।

तंबाकू देश की अर्थव्यवस्था पर डालता है 1.77 करोड़ रुपए का बोझ

गुरु प्रकाश ने कहा कि तंबाकू उत्पाद मौतों और बीमारियों का कारण तो हैं ही, इनके अलावा यह देश की अर्थव्यवस्था पर सालाना लगभग 1.77 लाख करोड़ रुपये का बोझ भी डालते हैं। यह सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का लगभग 1 फीसदी है। तंबाकू से प्रभावित परिवारों को न केवल अपने प्रियजनों का नुकसान उठाना पड़ता है बल्कि वे आर्थिक, भावनात्मक और मानसिक रूप से भी पीड़ित हो जाते हैं। स्वस्थ भारत के निर्माण के सपने को साकार करने की दिशा में 'आजादी का अमृत काल' सभी के लिए मिलकर काम करने का एक उपयुक्त समय है। यह तभी संभव होगा जब हमारा देश वास्तव में तंबाकू मुक्त हो। तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले नुकसान से लोगों को बचाने और ज्यादा से ज्यादा पहल करने के लिए जनता का समर्थन सरकार के संकल्प को मजबूत कर सकता है।

बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग