8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने जैन भवन निर्माण के लिए दो एकड़ जमीन की आवंटित, जानिए जैन नेताओं से मिलकर क्या बोले केसीआर?

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने सोमवार को जैन नेताओं के साथ तेलंगाना राज्य सचिवालय में आयोजित बैठक में मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जैनियों के आग्रह पर जैन भवन निर्माण के लिए उप्पल भागायत में दो एकड़ जमीन आवंटित की। इसके अलावा जैन महावीर अस्पताल के अध्यक्ष व धर्मगुरुओं के आग्रह के अनुसार मुख्यमंत्री ने पट्टे पर दी गई भूमि आवंटित की। जिस पर हैदराबाद के मसाब टैंक क्षेत्र में दशकों से जनता को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने वाले महावीर अस्पताल को मुफ्त में प्रदान किया गया है।

2 min read
Google source verification
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने जैन भवन निर्माण के लिए दो एकड़ जमीन की आवंटित, जानिए जैन नेताओं से मिलकर क्या बोले केसीआर?

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने सोमवार को जैन नेताओं के साथ तेलंगाना राज्य सचिवालय में आयोजित बैठक में मुलाकात की। इस अवसर पर सीएम केसीआर ने जैन भवन निर्माण के लिए उप्पल भागायत में दो एकड़ जमीन आवंटित की।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव से मुलाकात करते हुए जैन नेताओं ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों को मान्यता देने और अल्पसंख्यक आयोग में उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए सीएम केसीआर को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि राज्य सरकार धार्मिक अल्पसंख्यकों के कल्याण और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। गंगा जमुनी तहजीब के अनुसार तेलंगाना राज्य में अलग-अलग धर्मों और संस्कृतियों के लोगों को शांति और सद्भाव से रहना सरकार का लक्ष्य है। वहीं, सीएम केसीआर के साथ हुई बैठक में पशुपालन मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव, जैन सेवा संघ के अध्यक्ष अशोक बरमेचा, अध्यक्ष योगेश जैन, उपाध्यक्ष विनोद संचथी, सचिव ज़ेमुरा, महावीर अस्पताल के पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल जैन, पूर्व अध्यक्ष गौतम लोड़ा, पूर्व सचिव बसंत, पूर्व अध्यक्ष गौतनखंड जैन, आभूषण संघ के अध्यक्ष अशोक शेरमल जैन शामिल हुए।

'तेलंगाना राज्य का विकास, देश के लिए बन गया है रोल मॉडल'

वहीं, सीएम केसीआर ने कहा कि 75 वर्षों से देश की शासन व्यवस्था में भारत में जल, भूमि, जलवायु और धूप जैसे प्रकृति की तरफ से प्रदान किए गए संसाधनों का सदुपयोग करने में विफल रही है। इस दौरान सीएम केसीआर ने देश में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों का ब्यौरा दिया। सीएम केसीआर ने कहा कि कृषि प्रधान भारत में केंद्रीय सत्ताधारियों की दूरदर्शिता का अभाव किसानों के लिए अभिशाप बन गया है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना राज्य का विकास देश के लिए रोल मॉडल बन गया है और सभी लोगों के सहयोग से इस विकास को पूरे देश में पेश किया जाएगा।

व्यापार, वाणिज्य और उद्योग के लिए तेलंगाना शासन राम राज्य: जैन समाज

जैन धार्मिक समुदाय के नेताओं ने प्रशंसा की कि पिछले शासकों के शासन के दौरान सबसे कुशल तरीके से कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए तेलंगाना को विकास के पथ पर अग्रसर करने वाले सीएम केसीआर का शासन राम राज्य की याद दिलाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि तेलंगाना ने औद्योगिक विकास और व्यापार-वाणिज्य के क्षेत्र में देश के लिए मिसाल कायम की है और यह मामला कारोबारी समुदाय के रूप में उनके अपने अनुभव में आया है। सीएम केसीआर के साथ बैठक में जैन धर्मगुरुओं ने कहा कि ऐसा विकास, जो किसी और के लिए संभव नहीं था, मुख्यमंत्री केसीआर के विजन से संभव हुआ है। संयुक्त जैन धार्मिक संघ 'श्री जैन सेवा संघ' और प्रमुख जैन समिति सदस्यों ने कहा, आज तेलंगाना राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने, औद्योगिक क्षेत्रों के लिए आवश्यक गुणवत्ता वाली बिजली और अन्य बुनियादी ढांचे को बनाए रखने के लिए देश के लिए तेलंगाना एक मॉडल बन गया है।