नई दिल्ली

तेलंगाना स्थापना दिवस समारोह पर विधानसभा चुनाव की छाया

- दो जून से 21 दिन चलेंगे कार्यक्रम, हर दिन अलग अलग दिवस- केसीआर ने समीक्षा बैठक में दी कार्यक्रमों को हरी झंडी

2 min read
May 24, 2023
तेलंगाना स्थापना दिवस समारोहों के कार्यक्रमों को अंतिम रूप देते केसीआर।

नई दिल्ली/हैदराबाद। आगामी दो जून से शुरू हो रहे तेलंगाना के दसवें स्थापना दिवस समारोहों पर साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों की छाया नजर आने लगी है। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के नेतृत्व वाली बीआरएस सरकार राज्यभर में तीन सप्ताह तक चलने वाले समारोहों के बहाने अपनी उपलब्धियां आम लोगों तक पहुंचाने की तैयारी में जुट गई है।

केसीआर ने बुधवार को सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में 21 दिन चलने वाले तेलंगाना राष्ट्र अवतार दासाब्दी उत्सवम के कार्यक्रमों को मंजूरी दी। समारोह में हर दिन अलग अलग दिवस के रूप में मनाया जाएगा। केसीआर दो जून को शहीद स्तूप पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद सचिवालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ समारोह का उद्घाटन करेंगे। सभी जिलों में भी इस दिन राष्ट्रीय ध्वज वंदना, दशक उत्सव संदेश व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद 3 जून को किसान दिवस के रूप में हर दिन मनाए जाने वाले दिवसों की शुरुआत होगी।

तेलंगाना गठन के बाद से राज्य में केसीआर की सरकार है। उनकी पार्टी तीसरी बार साल के अंत तक विधानसभा चुनावों में उतरेगी। राज्य में मुख्य रूप से उनके सामने कांग्रेस की चुनौती है तो भाजपा भी खुद को विकल्प के रूप में पेश करते हुए लम्बे समय से प्रयास कर रही है। केसीआर की कोशिश है कि स्थापना दिवस समारोहों में स्थापना के बाद प्रदेश में हुए विकास व लोकलुभावन योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार कर लोगों को आकर्षित किया जाए। समारोह के जारी किए गए लोगों में भी इनका समावेश किया गया है।

योजनाओं का होगा प्रचार

किसान दिवस के अलावा चार जून को सुरक्षा दिवस व अगले दिन मनाए जाने वाले तेलंगाना विद्युत्त्तु विजयोत्सवम के तहत विधानसभा स्तर पर बिजली क्षेत्र में हुए सुधारों को रेखांकित किया जाएगा। इसके बाद औद्योगिक विकास, सिंचाई, मछुआरों का ओउरा पॉन्ड्स फेस्टिवल, कल्याण संबरू , सुशासन, साहित्य, तेलंगाना रन, महिला कल्याण, चिकित्सा, ग्रामीण विकास, शहरी विकास, ट्राइबल फेस्टिवल, पेयजल, वानिकी, शिक्षा व आध्यात्मिक दिवस अलग अलग दिन आयोजित होंगे। आखिरी दिन अमरों की याद कार्यक्रम में गांवों-कस्बों तक शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे।

Published on:
24 May 2023 09:20 pm
Also Read
View All
4 महीने पुरानी रंजिश का खूनी बदला, ‘थप्पड़ का हिसाब’ चुकाने के लिए गोलियों से किया छलनी…कबूलनामे का वीडियो वायरल

मुस्लिम युवक के गोल्डन टेंपल में थूकने के विवाद ने पकड़ा तूल, निहंगों ने पुलिस को दी कड़ी चेतावनी

कौन हैं IAS कृष्‍णा करुणेश, जिन्हें सीएम योगी ने सौंपी नोएडा अथॉरिटी की जिम्मेदारी, लोकेश एम हटाए गए

20 साल बाद खुलेगा दिल्ली का ‘मनहूस बंगला’? तीन मुख्यमंत्रियों का अधूरा कार्यकाल…नेताओं और अफसरों ने भी बनाई दूरी

लाइट-कैमरा और एक्‍शन…दो फ्लैटों में चल रहे वीडियो कॉल रैकेट का भंडाफोड़, लड़कियों की हालत देख शरमा गई पुलिस

अगली खबर