तकनीकी कमाल : दुनिया में पहली बार अनोखी डिलीवरी
टेक्सास. दुनिया में पहली बार कार बगैर ड्राइवर फैक्ट्री से बाहर निकली और अपने आप चलती हुई खरीदार के घर पहुंच गई। एलन मस्क के जन्मदिन के मौके पर टेस्ला कंपनी ने अपनी फुली ऑटोनॉमस (अपने-आप चलने वाली) कार 'मॉडल वाय' की डिलीवरी की। इस इलेक्ट्रिक कार की पहली डिलीवरी अमरीका के टेक्सास शहर में की गई। कार रिमोट आपरेटर के बगैर पार्किंग प्लेस, हाईवे और शहर की सडक़ों से होते हुए गंतव्य तक पहुंची। टेस्ला के एआइ और ऑटोपायलट के प्रमुख अशोक एलुस्वामी के मुताबिक डिलीवरी के दौरान कार की रफ्तार 116 किलोमीटर प्रति घंटा थी। टेस्ला ने माडल वाय को पहली बार मार्च 2019 में लॉन्च किया था। इसे ही अपडेट कर फुली ऑटोनॉमस (पूर्ण स्वायत्त) बनाया गया है। इसकी कीमत 40,000 डॉलर (करीब 34 लाख रुपए) से शुरू होगी। इसके तीन मॉडल रियर व्हील ड्राइव, लांग रेंज और परफार्मेंस बनाए गए हैं। परफार्मेंस की कीमत 60,000 डॉलर (करीब 51 लाख रुपए) है। इस डिलीवरी से कुछ दिन पहले टेस्ला ने अमरीका के ऑस्टिन शहर में रोबोटैक्सी सर्विस की शुरुआत की थी। उसमें सुरक्षा कारणों से एक एक्सपर्ट को बैठाया गया था। इसमें एक राइड की कीमत 4.20 डॉलर (करीब 364 रुपए) है। यह सेवा फिलहाल अमरीका के एक सीमित इलाके में सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक उपलब्ध है।
सिग्नल पर रुकी, रास्ता साफ होने पर चल पड़ी
टेस्ला ने डिलीवरी का वीडियो एक्स पर साझा किया। इसमें कार सडक़ पर ट्रैफिक लाइट्स, अन्य वाहनों और पैदल यात्रियों के हिसाब से अपने आप चलती नजर आ रही है। कार सिग्नल पर रुकती है और रास्ता साफ होने पर फिर चल पड़ती है। आम जनता के लिए यह सुविधा कब उपलब्ध होगी, टेस्ला ने इसकी समय-सीमा नहीं बताई है। मस्क ने कहा कि जल्द इसे अमरीका के अन्य शहरों में पहुंचाया जाएगा।