ऐसे समझें रिटर्न का गणित
मान लिजिए अगर आप एसआइपी टॉप-अप के जरिए हर साल 10% निवेश बढ़ाते है तो 20 साल के दौरान निवेश में सिर्फ 44 लाख रुपए की बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन रिटर्न देखें तो रेगुलर एसआइपी की तुलना में 89 लाख रुपए ज्यादा है। हर साल निवेश सिर्फ 10%बढ़ाने यानी एसआइपी टॉपअप कराने पर रेगुलर एसआइपी से 100% से भी अधिक यानी दोगुना अधिक रिटर्न मिलेगा।