नई दिल्ली

T20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए इन तीन बल्लेबाजों ने बनाए है सबसे ज्यादा अर्धशतक, जानें

टी20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करना और उसमें रन बनाना काफी मुश्किल माना जाता है आज हम आपको टी20 के तीन ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाए हैं.

2 min read
विराट कोहली

ICC T20 वर्ल्ड कप का खुमार इस समय सभी क्रिकेट फैन्स के सर चढ़कर बोल रहा है. साल 2005 में 17 फरवरी को जब पहली बार ऑस्ट्रेलिया और न्यीजीलैंड के बीच टी20 मुकाबला खेला गया तो उस वक्त किसी को यह अंदाजा नहीं था कि देखते ही देखते खेल का यह प्रारूप फैन्स को सबसे ज्यादा पसंद आने लगेगा. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी. आज जिस तरह से पूरी दुनिया में टी20 क्रिकेट का खुमार वह जग जाहिर है. आज हम आपको टी20 क्रिकेट के ऐसी ही एक जानकारी देंगे जो काफी दिलचस्प है. टी20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करना और उसमें रन बनाना काफी मुश्किल माना जाता है आज हम आपको टी20 के तीन ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाए हैं.

रोहित शर्मा

टी20 इंटरनेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाली सूची में रोहित तीसरे पायदान पर हैं, उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 बार 50+ का स्कोर किया है. उनकी बल्लेबाजी के लिए उन्हें हिटमैन शर्मा भी कहा जाता है. रोहित का टी20 में सर्वाधिक स्कोर 100 रन है.

डेविड वार्नर

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वार्नर को टी20 का एक शानदार बल्लेबाज माना जाता है. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए 13 अर्धशतक लगाए हैं. वार्नर क्रिकेट के हर प्रारूप में एक शानदार बल्लेबाज हैं. टी20 में वह और भी खतरनाक हो जाते हैं. उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए जो 13 पचास लगाए हैं उसमें उनका स्ट्राइक रेट 150.47 से भी ज्यादा का रहा है.

विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम दुनिया के महान बल्लेबाजों में आता है. उन्हें फैन्स रन मशीन कोहली भी कहते हैं. कोहली की बल्लेबाजी और शॉट लोगों को खूब पसंद आते हैं. टी20 इंटरनेशनल में कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 बार 50 से ज्यादा रन बनाया है. वह इस सूची में पहले नंबर पर हैं. उनके दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी के यह आंकड़े आपको बता देंगे की उन्हें लक्ष्य का पीछा करना कितना पसंद आता है. इन 18 अर्धशतक में कोहली का स्ट्राइक रेट 146.02 का रहा है.

Published on:
29 Oct 2021 09:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर