- एक ड्रोन से बंधा था मादक पदार्थ से भरा पैकेट
नई दिल्ली। पंजाब से सटी अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन गतिविधियां लगातार जारी है। पंजाब के दो अलग-अलग सीमावर्ती इलाकों में शुक्रवार को सीमा पार से आए दो ड्रोन बरामद हुए। अमृतसर में ड्रोन से गिराया गया मादक पदार्थ भरा एक पैकेट भी मिला है।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पहला ड्रोन गश्त के दौरान अमृतसर के सीमावर्ती गांव रट्टन खुर्द में शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे बरामद किया। गश्त के दौरान सीमा प्रहरियों के तारबंदी के पास एक सूने खेत में संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। इलाके की तलाशी के दौरान क्षतिग्रस्त हालत में चीन निर्मित क्वाडकॉप्टर ड्रोन बरामद हुआ। इसके पास ही पीले रंग की टेप चिपका कर बंद किया गया एक पैकेट भी मिला। इसे खोलकर तलाशी ली गई तो इसमें मादक पदार्थ भरा था। लगभग 550 ग्राम यह मादक पदार्थ हेरोइन होने का संदेह है।
इससे पहले तरणतारण जिले के सीमावर्ती इलाके कलश हवेलियां के आसपास ड्रोन गतिविधि होने का संदेह होने पर बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ शुक्रवार दोपहर संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। दोपहर करीब सवा बारह बजे एक खेत में ड्रोन पड़ा मिला। यह भी चीन निर्मित क्वाडकॉप्टर है।