24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 कतर में दो भारतीयों को मिली मौत की सजा पर सुषमा ने मांगी रिपोर्ट

"मैंने कतर स्थित भारतीय राजदूत से इस मामले में रिपोर्ट देने को कहा है।"

less than 1 minute read
Google source verification

image

Swatanta

Jan 08, 2017

Sushma

Sushma

नई दिल्ली. हर मुसीबत में भारतीयों की मदद के लिए आगे रहने वालीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कतर में दो भारतीयों को पिछले साल सुनाई गई मौत की सजा पर शनिवार को राजदूत से रिपोर्ट तलब की। स्वराज ने ट्वीट किया है, "मैंने कतर स्थित भारतीय राजदूत से इस मामले में रिपोर्ट देने को कहा है।"

ये बातें उन्होंने ट्विटर पर बीके अनागराजा के ट्वीट का जवाब दते हुए कही। अनागराजा ने ट्विटर पर दो भारतीयों सुब्रमण्यम अलगप्पा और चिल्लादुरई पेरुमल की जान बचाने की गुहार लगाई थी। गौरतलब है कि दोनों को कतर की सर्वोच्च अदालत ने मौत की सजा सुनाई है।

प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के नाम लिखे खुले पत्र में तमिलनाडु के नांगुनेरी से विधायक एच. वसंत कुमार ने भी सार्वजनिक मंच चेंज डॉट ओआरजी पर कतर में मौत की सजा का सामना कर रहे दो बेगुनाह भारतीयों को सुरक्षित भारत वापस लाने की मांग की है।