नई दिल्ली. हर मुसीबत में भारतीयों की मदद के लिए आगे रहने वालीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कतर में दो भारतीयों को पिछले साल सुनाई गई मौत की सजा पर शनिवार को राजदूत से रिपोर्ट तलब की। स्वराज ने ट्वीट किया है, "मैंने कतर स्थित भारतीय राजदूत से इस मामले में रिपोर्ट देने को कहा है।"