
Testosterone booster may increase blood clot risk
नई दिल्ली। दुनिया के ज्यादातर देशों में कोरोना का कहर कम होता नजर आ रहा है। इस दौरान कोरोना को खत्म करने के लिए तमाम दवाएं और वैक्सीन के निर्माण का काम भी चल रहा है। अब ब्रिटेन ने कोविड-19 के सफल इलाज में मददगार मानी जा रही विश्व की पहली एंटीवायरल गोली के सशर्त उपयोग को मंजूरी दी है। बता दें कि बिट्रेन अभी एकमात्र देश है, जिसने इस गोली से उपचार को उपयुक्त माना है।
मर्क ने विकसित की है दवा
बता दें कि अभी 18 साल और इससे अधिक उम्र के कोरोना संक्रमित ऐसे लोगों को इस गोली के उपयोग करने की मंजूरी दी गई है, जिनमें कम से कम एक ऐसा कोई कारक नजर आ रहा है जिससे स्थिति गंभीर हो सकती है। फिलहाल अब यह स्पष्ट नहीं है कि यह गोली कितनी जल्द उपलब्ध होगी। औषधि निर्माता कंपनी 'मर्क' ने इस दवा को विकसित किया है।
जानकारी के मुताबिक इस दवा का नाम 'मोल्नुपिराविर' है। ऐसे मरीज जिनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं, उन्हें यह गोली दिन में दो बार लेनी पड़ेगी। यह एंटीवायरल गोली कोरोना के लक्षणों को कम कर देती है और तेजी से स्वस्थ होने में मदद करती है। माना जा रहा है कि कोरोना से बिगड़ते हालातों और अस्पतालों पर बोझ कम करने के लिए विकासशील देशों में संक्रमण पर अंकुश लगाने में यह मददगार हो सकती है।
गौरतलब है कि बिट्रेन से मंजूरी मिलने के बाद अब अमेरिका, यूरोप और कुछ अन्य देशों में संबंधित नियामक इस दवा की समीक्षा कर रहे हैं। बता दें कि अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने पिछले महीने कहा था कि वह इस गोली की सुरक्षा और असर के बारे में पता करने के लिए नवंबर के आखिर में एक पैनल की बैठक बुलाएगा। उम्मीद है कि इसी महीने अमेरिका सहित कुछ और देश इस दवा को इस्तेमाल की मंजूरी दे सकते हैं।
Published on:
04 Nov 2021 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
