
पत्रिका ब्यूरो
Ukraine-Russia: यूक्रेन पर रूस के हमले से ठीक पहले एयर इंडिया की फ्लाइट से राजस्थान के 17 विद्यार्थी गुरुवार को दिल्ली पहुंचे। इन सभी विद्यार्थियों को राजस्थान सरकार के सहयोग से अपने-अपने घरों की ओर रवाना किया गया।
एयरपोर्ट पहुंचने पर दिल्ली स्थित आवासीय आयुक्त कार्यालय की ओर से संचालित राजस्थान हेल्प डेस्क के अधिकारियों ने सभी विद्यार्थियों को रिसीव किया। इन्हें अपने गंतव्य पर जाने के लिए विद्यार्थियों को सुविधानुसार राजकीय वाहन, ट्रेन और उनके परिजनों के साथ भेजने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की। नोडल अधिकारी राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह राजस्थान के 17 विद्यार्थी यूक्रेन से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं, जिनमें से कोटा क्षेत्र के 6 विद्यार्थियों को दिल्ली एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन पहुंचा कर कोटा में संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया है। इससे वह सुरक्षित अपने घर तक पहुंच सके। 3 विद्यार्थियों को राजकीय वाहन से जयपुर भेजा गया है। जबकि शेष 8 विद्यार्थी अपने परिजनों के साथ दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना किए गए हैं। धीरज ने बताया कि यूक्रेन में संकट की लगातार नई परिस्थितियां विकसित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। राज्य सरकार वहां पर फंसे हुए प्रवासी राजस्थानी विद्यार्थियों और कामगारों से संबंधित सूचनाएं विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से जुटाकर यूक्रेन व सीमावर्ती देशों में बसे प्रवासी राजस्थानियों के सहयोग से हर संभव मदद के लिए जुटी हुई है।
सूचियां बनाई, संपंर्क कर रही सरकार
Rajasthan Government: राजस्थान सरकार ने यूक्रेन में रहने वाले स्टूडेंट्स की सूचियां बना ली है। इनमें उनके परिजनों के फोन नंबर व पते लिखे हुए हैं। साथ ही ऐसे स्टूडेंट्स से राजस्थान की हेल्पलाइन लगातार संपंर्क कर उनकी समस्याओं की जानकारी ले रही है। वहीं दूतावास को इसकी जानकारी देकर समस्या समाधान की कोशिश भी चल रही है।
Published on:
24 Feb 2022 11:30 pm

बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
