27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने लाइटकोर स्थित असम राइफल्स के मुख्यालय का दौरा किया

केन्द्रीय गृह मंत्री ने असम राइफल्स मुख्यालय में युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी। अमित शाह ने असम राइफल्स के जवानों के मनोबल की सराहना की, देश की सुरक्षा के लिए असम राइफल्स के बहादुर जवानों द्वारा दिया गया बलिदान अद्वितीय है और राष्ट्र हमेशा उनके बलिदान का ऋणी रहेगा

less than 1 minute read
Google source verification
amit_shah1.jpeg

अनुराग मिश्रा
शिलॉन्ग। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लाइटकोर स्थित असम राइफल्स के मुख्यालय का दौरा किया। केन्द्रीय गृह मंत्री ने असम राइफल्स मुख्यालय में युद्ध स्मारक पर फूल चढ़ाया और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम राइफल्स के जवानों के मनोबल की सराहना की और कहा कि देश की सुरक्षा के लिए असम राइफल्स के बहादुर जवानों द्वारा दिया गया बलिदान अद्वितीय है और राष्ट्र हमेशा उनके बलिदान का ऋणी रहेगा।

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह गुरू वार को असम राइफल्स मुख्यालय में साइबर सुरक्षा संचालन केंद्र का उद्घाटन किया था जो बल को साइबर हमलों के खतरों से बचने में सहायक सिद्ध होगा। शाह ने केन्द्र की मोदी सरकार की साइबर क्राइम को रोकने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि डिजिटलाइजेशन में भारत विश्व में लंबी छलांग लगा चुका है।

बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग