नई दिल्ली

आईपी यूनिवर्सिटी के उद्घाटन के दौरान हंगामा-नारेबाजी

- उप राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन - केजरीवाल के सामने लगे 'मोदी-मोदी' के नारे

2 min read
Jun 08, 2023
आईपी यूनिवर्सिटी के उद्घाटन के दौरान हंगामा-नारेबाजी

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के नए कैंपस का गुरुवार को उप राज्यपाल (एलजी) विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उद्घाटन किया। द्वारका के बाद आईपी विवि का यह दूसरा कैम्पस है।

समारोह में केजरीवाल के भाषण के दौरान जमकर हंगामा व नारेबाजी हुई। 'मोदी-मोदी' के नारों के बीच केजरीवाल को कुछ देर अपना भाषण तक रोकना पड़ा। मंच से शांत रहने की अपील का भी कोई असर नहीं हुआ। आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने भी केजरीवाल के समर्थन में नारेबाजी की। समारोह के बाद आप व दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने एलजी पर कुलपति और अधिकारियों को निलंबन का डर दिखाकर खुद को नए कैंपस के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित करवाने का आरोप लगाया है।

उद्घाटन समारोह को लेकर एलजी व आप सरकार के बीच ठनी हुई थी। आप ने एलजी को उद्घाटनकर्ता व केजरीवाल को विशिष्ट अतिथि बनाए जाने का यह कहते हुए विरोध किया था कि शिक्षा राज्य का विषय है। उद्घाटन समारोह में पहुंचे एलजी व केजरीवाल ने फीता काटकर समारोह का उद्घाटन किया। केजरीवाल के भाषण के दौरान हंगामा शुरू हो गया तो उन्होंने हाथ जोड़कर शांत रहने और पांच मिनट उनकी बात सुनने का अनुरोध किया। इसके बाद कुछ शांति हो सकी।

डिग्री ही नहीं, रोजगार दिलवाने वाली हो शिक्षा

केजरीवाल ने कहा कि पिछले सात-आठ सालों में दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में काफी ज्यादा बदलाव आए हैं। हर साल करीब 2.5 लाख बच्चे 12वीं पास करते हैं। इसमें से लगभग 1.50 लाख बच्चे सरकारी स्कूलों और एक लाख बच्चे प्राइवेट स्कूलों से निकलते हैं। दिल्ली सरकार के विश्वविद्यालयों में 85 फीसदी सीट दिल्ली के बच्चों के लिए रिजर्व हैं। शिक्षा प्रणाली में बदलाव पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि युवा डिग्री लेते हैं लेकिन नौकरी नहीं मिलती है। हमें बच्चों को ऐसी शिक्षा देनी पड़ेगी जो रोजगार दिलवाए। आईपी यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस मे डिजाइन, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट, रोबोटिक, इनोवेशन, मशीन लर्निंग और डेटा मैनेजमेंट की शिक्षा दी जाएगी। यहां से निकलने वाले बच्चों को तुरंत नौकरी मिले, इसका प्रयास किया गया है। शिक्षा मंत्री आतिशी व विधानसभाध्यक्ष राम निवास गोयल ने भी विचार व्यक्त किए।

श्रेय लेने की लड़ाई

शिक्षा मंत्री आतिशी ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि एलजी केजरीवाल के कामों का क्रेडिट लेने की हौड़ में लगे हैं। आईपी यूनिवर्सिटी स्टेट यूनिवर्सिटी है। इसके ईस्ट कैंपस का पूरा निर्माण और कोर्स दिल्ली सरकार ने डिजाइन किया है तो एलजी इसका उद्घाटन करने क्यों पहुंच गए। उन्होंने एलजी पर समारोह में पीएम मोदी का फोटो जबरन लगवाने का आरोप भी लगाया।

Published on:
08 Jun 2023 08:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर