नई दिल्ली। चार दिन पहले पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के मारे जाने के बाद आज एक और मुठभेंड हुई जिसमें एक मेजर सहित चार सैन्य अधिकारी मारे गए। रक्षा विशेषज्ञ शिवली देशपांडे ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है। उन्होंने कहा है कि कश्मीर घाटी से आतंकियों के सफाए के लिए दक्षिण कश्मीर में विशेष सफाई अभियान चलाने और सेना को फ्री हैंड देने की जरूरत है।