
मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत में भारी बारिश की आशंका जताई है।
नई दिल्ली। पश्चिम विक्षोभ ( West Wave ) के चलते देश के कई इलाकों में बारिश हो रही हैं। मौसम वैज्ञानिकों ( Weather Scientists ) ने चेतावनी दी है कि अगले तीन दिन तक मौसम का मिजाज उतार-चढ़ाव वाला बना रहेगा। दिल्ली एनसीआर ( Delhi Ncr ) सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में तेज हवा के बारिश हो सकती है।
दरअसल, दक्षिणी अंडमान सागर और इससे सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके लगातार प्रभावी होने की संभावना है। जल्द ही यह सिस्टम गहरे निम्न दबाव में तब्दील हो जाएगा। जिससे दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई इलाकों में बारिश की संभावना है।
स्काईमेट और मौसम विभाग के अनुसार वेस्ट यूपी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। 48 घंटों में आंधी, मध्यम से भारी बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है। आंधी-बारिश की गतिविधियां सुबह और शाम के वक्त होने के आसार हैं। दिन में धूप और बादलों की आंखमिचौली जारी रह सकती है।
स्काईमेट वेदर के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश और आंधी का यह दौर लंबा चलने का आसार है। 6 से 7 मई को मौसम साफ रह सकता है, लेकिन 7 मई की रात से मौसम में फिर बदल सकता है। 8 से 10 मई तक एनसीआर और वेस्ट यूपी में फिर से मध्यम से तेज बारिश के साथ आंधी के आसार जताए गए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर 50-60 किमी प्रति घंटे तक की गति से तूफान के साथ बारिश और ओले गिरने का अनुमान है।
इन राज्यों में भारी बारिश होने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने झारखंड में 9 मई तक कई हिस्से में गर्जन के साथ बारिश और वज्रपात का पूर्वानुमान किया है।
Updated on:
06 May 2020 09:20 am
Published on:
06 May 2020 08:06 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
